डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: बागवानी स्वतंत्रता सेनानी तथा रक्षा सेवाएं भलाई मंत्री पंजाब मोहिंदर भगत (Mohinder Bhagat) ने आज हज़रत मियां स्नैत वली सैय्यद जी के दरबार बस्ती दानिशमंदा में मखमली चादर तथा अकीदत के फूल पेश कर हाजिरी भर कर आशीर्वाद लिया।
नेताओं को सम्मानित किया
इस मौके मोहिंदर भगत ने हज़रत मियां स्नैत वली सैय्यद से सभी के भले की प्रार्थना की वहीं पंजाब के लोगों की सुख समृद्धि वैभव ऐश्वर्य और शांति की अरदास की। गद्दी नशीन अशोक बाबा तथा पप्पू बाबा ने मोहिंदर भगत तथा उनके साथ आए नेताओं को सम्मानित किया।
यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम
इस अवसर पर उनके साथ सिनियर आप नेता एडवोकेट संदीप कुमार वर्मा,नशा मुक्ति जालंधर वेस्ट के इंचार्ज कमल लोच, आप कार्यकर्ता मुकेश दत्ता, पार्टी के सिनियर वर्कर रोजी अरोड़ा, वरिष्ठ आप नेता काला प्रधान,जीत लाल, अमित वर्मा, पंकज वर्मा, युवराज वर्मा, रोहित मेहर तथा पार्टी के अन्य सदस्य मौजूद थे।