डेली संवाद, कनाडा। PR In Canada: कनाडा (Canada) में रह रहे लाखों भारतीय लोगों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। बता दे कि अगर आप कनाडा (Canada) में रहते है और पीआर (PR) पाने की उम्मीद कर रहे है तो ये खबर आपके लिए बहुत जरूरी है।
साल के आखिर तक नया कार्यक्रम
मिली जानकारी के मुताबिक कनाडा सरकार (Canada Government) इस साल के आखिर तक विदेशी नागरिकों को स्थानी निवास (PR) देने के लिए नया कार्यक्रम ला रही है। कनाडा (Canada) ने ये फैसला अपनी आर्थिक आप्रवासन प्रणाली को मजबूत करने के लिए किए हैं।
यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम
PR पर नया कार्यक्रम मौजूदा इकॉनमिक मॉबिलिटी पथवे पायलट (EMPP) की जगह लेगा। सीआईसी न्यूज की एक रिपोर्ट के अनुसार, PR पर इस नए कार्यक्रम का उद्देश्य कुशल शरणार्थियों और विस्थापितों को देश में रहने और काम करने का मौका देना है।
31 दिसंबर, 2025 को होगा खत्म
मार्क कार्नी सरकार ने कहा है कि नया कार्यक्रम 31 दिसंबर, 2025 को EMPP की समय सीमा समाप्त होने से पहले शुरू हो जाएगा। हालांकि अभी तक कार्यक्रम की संरचना या पात्रता मानदंड की घोषणा नहीं की गई है।
आप्रवासन, शरणार्थी और नागरिकता कनाडा (IRCC) छात्रों के लिए पोस्ट-ग्रेजुएशन वर्क परमिट (PGWP) के लिए शर्तों को अपडेट करने के लिए ढांचा स्थापित करने की योजना बना रहा है।
कनाडा सरकार (Canada Government) जीवनसाथी ओपन वर्क परमिट (SOWP) के लिए पात्रता आवश्यकताओं को भी बदलने की योजना बना रहा है। कनाडा में स्थायी निवास देने वाला कार्यक्रम EMPP 31 दिसंबर, 2025 को खत्म हो जाएगा।