डेली संवाद, फाजिल्का। Punjab News: बीते कई दिनों से लापता पंजाब (Punjab) के युवक की पाकिस्तान पहुंचने की खबर सामने आ रही है। खबर है कि पिछले कई दिनों से लापता पंजाब के किसान का बेटा पाकिस्तान पहुंच गया है।
पाकिस्तान के पुलिस थाने में मिला युवक
फाजिल्का के जलालाबाद के गांव खैरे के उताड़ से लापता हुए किसान का इकलौता बेटा अमृतपाल पाकिस्तान के एक पुलिस थाने में मिला है। पाकिस्तानी रेंजर्स ने भारतीय सीमा सुरक्षा बल (बीएसएफ) को इसकी जानकारी दी है।
यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम
इसके बाद बीएसएफ अधिकारियों ने अमृतपाल के परिवार को सूचित कर दिया है। जानकारी मुताबिक अमृतपाल 21 जून को दोपहर 12 बजे खेती करने के लिए घर से निकला था और भारत-पाक अंतरराष्ट्रीय सीमा के उस पार अपनी खेती के लिए गया था, लेकिन वापस नहीं लौटा।
पाकिस्तान ने किया था इनकार
चार दिन पहले पाकिस्तान ने अमृतपाल के अपनी सीमा में होने से इनकार किया था, लेकिन अब उसकी स्थिति स्पष्ट हो गई है। जानकारी के अनुसार अमृतपाल सिंह के पैरों के निशान पुलिस और परिवार को पाकिस्तान की तरफ जाते मिले थे।