डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: प्रदेश में भ्रष्टाचार के खिलाफ अपनी मुहिम को जारी रखते हुए पंजाब विजिलेंस ब्यूरो ने आज जिला पटियाला के पुलिस चौकी पातड़ां में तैनात हवलदार मनदीप सिंह को 30,000 रुपये की रिश्वत (Bribe) लेते हुए रंगे हाथों गिरफ्तार किया है।
झूठी FIR दर्ज करने की धमकी दी
इस संबंध में आज यहां जानकारी देते हुए राज्य विजिलेंस ब्यूरो (Punjab Vigilance Bureau) के आधिकारिक प्रवक्ता ने बताया कि इस आरोपी पुलिस कर्मचारी को जिला संगरूर की तहसील मूनक के गांव झलूर निवासी एक व्यक्ति द्वारा दर्ज करवाई गई शिकायत के बाद गिरफ्तार किया गया है।
यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम
प्रवक्ता ने बताया कि शिकायतकर्ता ने विजिलेंस ब्यूरो से संपर्क कर आरोप लगाया कि उक्त पुलिस कर्मचारी ने उससे 30,000 रुपये की रिश्वत मांगी है और रिश्वत न देने की स्थिति में उस पर आर्म्स एक्ट के तहत झूठी FIR दर्ज करने की धमकी दी है।
30,000 रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों काबू
प्रवक्ता ने आगे बताया कि शिकायत की जांच के बाद पटियाला रेंज की विजिलेंस ब्यूरो टीम ने जाल बिछाया और दो सरकारी गवाहों की उपस्थिति में हवलदार मंजीत सिंह को 30,000 रुपये रिश्वत लेते हुए रंगे हाथों काबू कर लिया। मौके पर ही उससे रिश्वत की राशि भी बरामद कर ली गई।
इस संबंध में आरोपी के खिलाफ विजिलेंस ब्यूरो के थाना पटियाला रेंज में भ्रष्टाचार निवारण अधिनियम की विभिन्न धाराओं के तहत मामला दर्ज कर लिया गया है। आरोपी पुलिस कर्मचारी को कल अदालत में पेश किया जाएगा और मामले की आगे की जांच जारी है।