Social Media Influencer: तीन महिला सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर के साथ हो गया बड़ा कांड, न्यूड वीडियो पर चेहरा लगाकर किया ब्लैकमेल

Daily Samvad
6 Min Read
YouTubr Haryana

डेली संवाद, पानीपत। Social Media Influencer Girls Nude Video: हरियाणा (Haryana) में तीन युवतियों के साथ बड़ा कांड हो गया। पानीपत (Panipat)  में 3 सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर (Social Media Influencer) युवतियां डीपफेक (Deepfake) का शिकार हो गईं। तीनों युवतियों के फोटो और वीडियो को AI और डीपफेक टेक्नोलॉजी के जरिए एडिट कर न्यूड वीडियो बना दिया गया।

इतना ही नहीं, इन वीडियो को उनकी रियल आईडी के साथ टैग भी किया गया, ताकि ये अश्लील वीडियो जल्द से उनके फैंस तक वायरल हो जाए। इन वीडियो को देखकर युवतियों के फैंस ने उन्हें कॉल की तो मामले का खुलासा हुआ। युवतियों ने जब ये वीडियो देखी, तो उनके पैरों तले की जमीन खिसक गई।

Viral Video
Viral Video

 

ब्लैकमेल कर रुपए मांगे

इसके बाद युवतियों ने आईडी शेयर करने वाले से बात की तो वीडियो को डिलीट करने की एवज में उनसे रुपए मांगे गए। युवतियों ने साइबर हेल्पलाइन नंबर 1930 पर कॉल कर शिकायत दर्ज करवाई। अब पुलिस मामले की आगामी कार्रवाई में जुटी हुई है। पुलिस की जांच में सामने आया है कि यह कारनामा करने वाला आरोपी हिसार का निवासी है। पुलिस उसकी तलाश कर रही है।

अश्लील वीडियो शेयर

एक सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ने बताया कि उसकी इंस्टाग्राम पर आईडी है, जहां उसके 1.21 लाख फॉलोअर्स हैं। इस आईडी पर उसने 1600 से ज्यादा पोस्ट की हुई हैं। कुछ दिन पहले उसे एक फैन की कॉल आई। फैन ने बताया कि आपकी इंस्टा आईडी से मिलती जुलती एक दूसरी आईडी उनके साथ शेयर की गई है।

यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम

जिसमें आपकी अश्लील वीडियो शो हो रही है। इन्फ्लुएंसर के मुताबिक, उसने तुरंत उस आईडी के लिंक पर क्लिक किया तो उसके चेहरे पर बनी कुछ अश्लील वीडियो दिखाई दे रहीं थी। यह देख उसके होश उड़ गए।

 

एडिट कर अश्लील बनाई

सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ने बताया कि यह आईडी उसके नाम से मिलती जुलती बनाई गई थी। इसमें उसके वीडियो और फोटो को एडिट कर न्यूड वीडियो बना दी गई थी। इसके बाद उसने तुरंत उस आईडी पर जाकर आईडी जनरेट करने वाले को मैसेज किया। मगर, कोई जवाब नहीं आया। इसके बाद उसने कई बार मैसेज किए तो वहां से वीडियो डिलीट करने के एवज में रुपए मांगने का रिप्लाई आया।

युवतियों की बनाई 5-5 वीडियो

सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ने बताया कि साइबर क्रिमिनल ने उसकी तो डीपफेक टेक्नोलॉजी से वीडियो बनाई है, उसके दो अन्य मीडिया इन्फ्लुएंसर सहेलियों के वीडियो और फोटो के साथ भी यहीं कारनामा किया। उनकी भी रियल आईडी के साथ टैग कर ये वीडियो भेजे गए।

साइबर क्रिमिनल ने उसकी सहेलियों की 5-5 फेक वीडियो बनाई हैं, जबकि उसकी 7 वीडियो बनाई हैं। सभी वीडियो में उनके चेहरों का इस्तेमाल किया गया है। दोनों सहेलियों के इंस्टाग्राम पर करीब 30-30 हजार फॉलोअर्स हैं।

सहेली को धमकी

सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ने बताया कि साइबर क्रिमिनल ने उसकी सहेली को तो मैसेज भी भेजा। इसमें उसने कहा कि या तो वह अपनी आईडी से वीडियो डिलीट कर दे, नहीं तो वह इन वीडियो को और वायरल कर देगा। उसकी सहेली शादीशुदा है।

इसके चलते उसने अपनी करीब 20 वीडियो डिलीट कर दी। इसके बाद साइबर क्रिमिनल ने सहेली को कहा कि वह अपनी अन्य दोनों सहेलियां को कहे कि वे भी अपनी आईडी डिलीट कर दे, नहीं तो वह उनकी भी और वीडियो बनाएगा।

बार कोड भेज रुपए मांगे

सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर ने बताया कि मैसेज करने के बाद ही साइबर क्रिमिनल ने उसकी वीडियो डिलीट नहीं की। इसके बाद क्रिमिनल ने उसकी सहेली को मैसेज किया कि अगर तेरी दोस्त की वीडियो डिलीट करनी है तो 6 हजार रुपए दे दे।

रुपए देने पर वह उसकी वीडियो डिलीट कर देगा। इसके बाद उसने दो बार कोड भी भेजे। इस पर उसने दोनों बार कोड पर अपने खाते से एक-एक रुपया भेजा। इन बार कोड की जांच-पड़ताल की तो ये हिसार के हांसी जगह के होने के मिले हैं।

पुलिस कर रही मामले की जांच

इस मामले में साइबर थाना प्रभारी का कहना है कि सोशल मीडिया इन्फ्लुएंसर की शिकायत पर जांच शुरू कर दी गई है। जिस इंस्टाग्राम आईडी से यह वीडियो शेयर किए गए हैं, उसके ऑनर की डिटेल निकाली जा रही है। इसके अलावा जिन दो बार कोड का इस्तेमाल रुपए मांगने के लिए किया गया है, उनकी भी जांच की जा रही है। जल्द ही आरोपी को पकड़ लिया जाएगा।











728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *