डेली संवाद, चंडीगढ़। Bikram Singh Majathia: विजिलेंस द्वारा गिरफ्तार किए गए अकाली नेता बिक्रम सिंह मजीठिया (Bikram Singh Majathia) को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि मजीठिया की मुश्किलें बढ़ती हुई नजर आ रही है।
मजीठिया के ठिकानों पर विजिलेंस की रेड
मिली जानकारी के मुताबिक बिक्रम सिंह मजीठिया (Bikram Singh Majathia) के ठिकानों पर विजिलेंस (Vigilance) द्वारा रेड (Raid) की जा रही है। बताया जा रहा है कि विजिलेंस की टीमें हरियाणा (Haryana), दिल्ली (Delhi), उत्तर प्रदेश (Uttar Pradesh) और चंडीगढ़ (Chandigarh) में एक साथ रेड कर रही है।
यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम
बता दे कि 6 लोगों की मजीठिया के खिलाफ स्टेटमेंट होने के बाद विजिलेंस द्वारा ये कार्रवाई की गई है। वहीं इसके साथ ही विजिलेंस की टीम मजीठिया को लेकर अमृतसर (Amritsar) गई है। वहीं इसके साथ ही इस मामले में NCB की भी एंट्री होती हुई दिख रही है।
एनसीबी ने विजिलेंस से किया संपर्क
कहा जा रहा है कि इस मामले में नारकोटिक्स कंट्रोल ब्यूरो (NCB) भी मजीठिया से पूछताछ की तैयारी कर रही है। इसके लिए एनसीबी (NCB) ने विजिलेंस से संपर्क किया है। क्योंकि दावा किया जा रहा है कि यह केस एनडीपीएस (NDPS) से जुड़ा है। इसके अलावा अन्य एजेंसियां भी केस पर नजर रखे हुए हैं।