डेली संवाद, तमिलनाडु। Blast In Factory: इस समय की बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि पटाखा फैक्ट्री में बड़ा धमाका हो गया है जिसमें कम से कम 5 लोगों की मौत हो गई है और कई लोगों के घायल होने की खबर आ रही है।
पटाखा फैक्ट्री में ब्लास्ट
मिली जानकारी के मुताबिक तमिलनाडु (Tamil Nadu) के शिवकाशी (Sivakasi) में एक पटाखा फैक्ट्री में अचानक ब्लास्ट हो गया है। इस ब्लास्ट में दो महिलाओं समेत पांच मजदूरों की मौत हो गई है 4 लोग इस हादसे में घायल हुए है। बताया जा रहा है कि मौत का आंकड़ा बढ़ सकता है।
यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम
बताया जा रहा है कि अचानक हुए ब्लास्ट के बाद आग लग गई जिसने पूरी फैक्ट्री को अपनी चपेट में ले लिया और इसमें 5 मजदूरों की मौत हो गई। वहीं अभी कई मजदूरों की मलबे के बीच दबे होने की आशंका जताई जा रही है। वहीं आग का एक बड़ा गुब्बारा दूर से दिखाई दे रहा है।
राहत-बचाव कार्य शुरू
वहीं घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई है और राहत बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है। इसके साथ ही घायलों को ईलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। इसके साथ ही घटना की जांच करना भी शुरू कर दी गई है।