Canada Day: कनाडा दिवस आज, जाने इसके पीछे मानाने का इतिहास?

Mansi Jaiswal
3 Min Read
Canada Day News

डेली संवाद, कनाडा। Canada Day: कनाडा (Canada) के लिए आज यानी कि 1 जुलाई का दिन बहुत ही अहम माना जाता है, क्योंकि आज कनाडा दिवस (Canada Day) है। कनाडा दिवस, जिसे पहले ‘डोमिनियन दिवस’ के नाम से जाना जाता था, कनाडा का राष्ट्रीय दिवस है। 1 जुलाई विश्व कनाडा दिवस के तौर पर मनाया जाता है। कई संवैधानिक सम्मेलनों के बाद 1867 संविधान अधिनियम के तहत 1 जुलाई, 1867 को चार प्रांतों ओंटारियो, क्यूबेक, नोवा स्कोटिया, और नई ब्रंसविक की आधिकारिक तौर पर घोषणा की गई। इसी ऐतिहासिक दिन को विश्व कनाडा दिवस के तौर पर याद किया जाता है।

PR In Canada
Canada

क्यों मनाया जाता Canada Day?

आपके मन में यह सवाल आना लाज़िमी है कि आज (यानि 1 जुलाई) के दिन में ऐसा क्या खास है? 1 जुलाई का दिन कनाडा में कनाडा डे (Canada Day) के तौर पर मनाया जाता है। कनाडा डे को देश में सबसे बड़ा नेशनल हॉलिडे माना जाता है और पूरे देश में बड़ी धूमधाम से मनाया जाता है। हर साल इस दिन जबकर आतिशबाजी भी होती है। हालांकि इस साल वाइल्डफायर के चलते कनाडा में एयर क्वालिटी काफी खराब है और इस वजह से किसी भी तरह की आतिशबाजी नहीं होगी।

यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम

कनाडा डे (Canada Day) पर देश के कल्चर और हैरिटेज का जश्न मनाया जाता है। पर मन में यह सवाल आना भी स्वाभाविक है कि कनाडा डे क्यों मनाया जाता है? इस दिन देश का परिसंघ हुआ था और ब्रिटिश साम्राज्य में शामिल तीन प्रांतों को एक साथ एक डोमिनियन में लाया था। इसके तहत न्यू ब्रंसविक (New Brunswick), नोवा स्कोटिया (Nova Scotia) और ओंटारियो (Ontario) और क्यूबेक (Quebec) में विभाजित कनाडा प्रांत (Province Of Canada) को एक साथ मिला दिया गया। तीनों प्रांतों को मिलाकर इस दिन कनाडा को एक स्वशासित राष्ट्र बनाया गया था। इसी दिन कनाडा का संविधान भी अधिनियमित किया गया था।

Canada Day
Canada Day

कब हुई थी Canada Day की शुरुआत?

कनाडा डे (Canada Day) की शुरुआत 1 जुलाई, 1867 के दिन हुई थी। इसी दिन कनाडा एक स्वतंत्र और स्वशासित देश बना था और पहली बार कनाडा डे का जश्न मनाया गया था। तब से हर साल 1 जुलाई का दिन कनाडा में कनाडा डे के रूप में मनाया जाता है।

आपको बताते चले की कनाडा का कुल क्षेत्रफल 99.8 लाख वर्ग किलोमीटर है। कनाडा कुल क्षेत्रफल की दृष्टि से विश्व का दूसरा और भूमि क्षेत्रफल की दृष्टि से द्वितीय सबसे बड़ा देश है। अमेरिका के साथ इसकी अंतरराष्ट्रीय सीमा विश्व की सबसे बड़ी भू-सीमा है।











728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *