Weather Rainfall Update: हिमाचल में कई जगह बादल फटने से मची तबाही, 3 लोगों की मौत और कई लापता

Muskan Dogra
2 Min Read
Weather Rainfall Update

डेली संवाद, हिमाचल प्रदेश। Weather Rainfall Update: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के मंडी (Mandi) जिले में कल रात भारी बारिश हुई। यहां कई इलाकों में बादल फटने (Cloud Burst) की घटनाएं सामने आई हैं। अब तक 3 लोगों की की मौत हो गई है, जबकि 10 लोग लापता हैं।

राहत और बचाव कार्य जारी

25 से ज़्यादा लोगों को बचाया गया है और राहत और बचाव कार्य जारी है। अभी भी बारिश जारी है। भारी बारिश के चलते मंडी (Mandi) ज़िले में शिक्षण संस्थान बंद कर दिए गए हैं। भारत मौसम विज्ञान विभाग (IMD) ने हिमाचल प्रदेश में रेड अलर्ट जारी किया है।

यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम

वहीं हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के मंडी जिले में भारी बारिश हो रही है। मंगलवार रात को जिले में बारिश ने कहर बरपाया है। घटना में कुछ मकान और वाहन बहने की भी सूचना है। प्रशासन की टीम मौके पर बचाव के लिए तैयार है, लेकिन तेज बहाव के आगे टीम भी बेबस है। यहां 16 लोगों को सुरक्षित स्थान पर भेजा गया है।

Weather Rainfall Update
Weather Rainfall Update

स्कूल और कॉलेजों में छुट्‌टी

मंडी के अलग अलग क्षेत्रों में भी 20 से अधिक घरों से फ्लैश फ्लड में बहने और लैंडस्लाइड (Landslide) से क्षतिग्रस्त होने की सूचना है। जिला प्रशासन राहत एवं बचाव कार्य में जुटा हुआ है। कुकलाह में कई घर और माता कश्मीरी मंदिर बह गया। बारिश को देखते हुए मंडी, हमीरपुर और कांगड़ा में प्रशासन ने स्कूल और कॉलेजों की छुट्‌टी कर दी है।

5 घंटे बंद रहा था हाईवे

वहीं चंडीगढ़-मनाली फोरलेन पर कुल्लू और मंडी के बीच दवाड़ा में लैंडस्लाइड हो गया। रात से यहां ट्रैफिक बंद है। हाईवे खुलने के इंतजार में लोगों ने टनल में ही सोकर रात गुजारी। बता दे कि बीते कल भी हाईवे 5 घंटे बंद रहा था।













728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *