डेली संवाद, अमेरिका। Donald Trump on Elon Musk: अमेरिकी राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप (Donald Trump) और टेस्ला के सीईओ एलन मस्क (Elon Musk) के बीच चल रही तकरार थमने का नाम नहीं ले रही है।
वाद-विवाद के इस सिलसिले में ट्रंप (Donald Trump) ने एक बार फिर एलन मस्क (Elon Musk) को खुलेआम धमकी दे डाली है। ट्रंप का कहना है कि मस्क को अपनी दुकान बंद करके घर वापस जाना पड़ सकता है। डोनाल्ड ट्रंप ने अपने सोशल मीडिया प्लेटफॉर्म ट्रूथ पर पोस्ट शेयर करके एलन मस्क को चेतावनी दी है।
ट्रंप ने सब्सिडी पर रोक लगाने की दी चेतावनी
ट्रंप का कहना है कि वो मस्क की कंपनी को दी जाने वाली सब्सिडी पर रोक लगा सकते हैं। डोनाल्ड ट्रंप ने ट्रूथ पर लिखा, “एलन मस्क अब तक बहुत सब्सिडी ले चुके हैं। इतनी सब्सिडी इतिहास में कभी किसी इंसान को नहीं मिली होगी। सब्सिडी के बिना मुमकिन है कि एलन मस्क को अपनी दुकान बंद करके अपने घर साउथ अफ्रीका वापस जाना पड़ सकता है।”
यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम
यही नहीं, ट्रंप ने एलन मस्क के पीछे DOGE (Department of Government Efficiency) को लगाने की भी चेतावनी दी है। ट्रंप ने कहा-सब्सिडी के बिना मस्क न कोई रॉकेट लॉन्च कर सकेंगे, न कोई सैटेलाइट लॉन्च होगी, न इलेक्ट्रिक गाड़ियों का प्रोडक्शन होगा और हमारा देश भी बच जाएगा। हमें लगता है DOGE को इस संदर्भ में कड़ी मेहनत करनी चाहिए। इससे बहुत सारा पैसा बचाया जा सकता है।
बता दें कि डोनाल्ड ट्रंप का यह बयान एलन मस्क की आलोचना के बाद सामने आया है। हाल ही में मस्क ने ट्रंप के “बिग ब्यूटीफुल बिल” की आलोचना की थी। एलन मस्क ने एक्स पर पोस्ट शेयर करते हुए ट्रंप की पार्टी को सुअरों की पार्टी करार दिया था। साथ ही उन्होंने अमेरिका में नई पार्टी बनाने का भी संकेत दिया था।
It is obvious with the insane spending of this bill, which increases the debt ceiling by a record FIVE TRILLION DOLLARS that we live in a one-party country – the PORKY PIG PARTY!!
Time for a new political party that actually cares about the people.
— Elon Musk (@elonmusk) June 30, 2025