डेली संवाद, बरनाला। Punjab News: पंजाब (Punjab) से बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि पंजाब में भयानक हादसा हो गया है जिसमें पति-पत्नी की जलकर मौत हो गई है।
घर में आग लगने से पति-पत्नी की मौत
मिली जानकारी के मुताबिक पंजाब (Punjab) के जिला बरनाला (Barnala) के हलका महलकलां के गांव मूंम में एक घर में आग लगने से सो रहे पति-पत्नी जल गए। पति की मौके पर ही मौत हो गई जबकि पत्नी ने अस्पताल जाते हुए दम तोड़ दिया।
यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम
वहीं मृतकों में पति जगरूप सिंह पुत्र लाभ सिंह और पत्नी अंग्रेज कौर है। वहीं घर में आग लगने की वजह शॉर्ट सर्किट बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि मृतक दंपती का एक 10 साल का बेटा भी है जोकि घटना के वक्त अपने चाचा के घर पर सो रहा था जिससे वह बच गया है।
परिवार के सदस्य ने बताया कि रात को दोनों पति-पत्नी गर्मी की वजह से घर के बाहर सो रहे थे, लेकिन अलसुबह 3 बजे तेज बारिश होने लगी तो दोनों कमरे में चले गए। कमरे में आग लगने के कारण पति-पत्नी झुलस गए।