Work Visa: बिना एजेंट विदेश में नौकरी पाने का सुनहरा मौका, 5 लाख लोगों को मिलेगा Visa, पंजाबियों की लगी मौज

Muskan Dogra
2 Min Read
Work Visa 2026

डेली संवाद, इटली। Work Visa: अगर आप भी विदेश जाना चाहते है और वहां जाकर नौकरी करना चाहते है तो ये खबर आपके लिए बहुत जरूरी है इसलिए एक बाद आपको ये खबर जरूर पढ़ लेनी चाहिए।

5 लाख विदेशी नागरिकों को वर्क वीजा जारी

दरअसल इटली (Italy) सरकार ने एक ऐतिहासिक फैसले में घोषणा की है कि वह 2026 से 2028 तक लगभग 5 लाख विदेशी नागरिकों को वर्क वीजा (Work Visa) जारी करेगी – वो भी बिना किसी एजेंट या दलाल के। यह पूरी प्रक्रिया कानूनी, डिजिटल और पारदर्शी होगी, जिससे धोखाधड़ी और शोषण की संभावनाएं खत्म हो जाएंगी।

यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम

मिली जानकारी के मुताबिक सरकारी योजना के मुताबिक, साल 2026 में 1,64,850 वीजा जारी किए जाएंगे और यह आंकड़ा हर साल बढ़ता जाएगा। 2028 तक कुल 4,97,550 वर्क वीजा जारी करने का लक्ष्य है। इससे कृषि, निर्माण, बुजुर्ग देखभाल और अन्य क्षेत्रों में श्रमिकों की कमी पूरी की जाएगी।

इटली इस योजना के जरिए अपनी गिरती जनसंख्या और बुजुर्ग आबादी की समस्या को हल करना चाहता है। 2024 में देश में जन्मों से 2.81 लाख ज्यादा मौतें हुईं, जिससे जनसंख्या 37,000 घट गई और अब कुल 5.89 करोड़ पर आ गई है। ऐसे में विदेशी श्रमिक इटली की अर्थव्यवस्था को गति देने का महत्वपूर्ण हिस्सा बनेंगे।

जल्द ही होगी घोषणा

प्रधानमंत्री जियोर्जिया मेलोनी की सरकार ने स्पष्ट किया है कि वह अवैध प्रवास पर सख्ती जारी रखेगी लेकिन जो लोग कानूनी प्रक्रिया से इटली आना चाहते हैं, उन्हें पूरा समर्थन मिलेगा। सरकार जल्द ही वर्क वीजा योजना की आधिकारिक गाइडलाइन और आवेदन प्रक्रिया की घोषणा करेगी।











728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *