डेली संवाद, बिहार। Cabinet Meeting: वरिष्ठ व आजीविका संकट से जूझ रहे कलाकारों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि कलाकारों के लिए सरकार ने बड़ा फैसला लिया है।
कलाकर पेंशन योजना स्वीकृत
मिली जानकारी के राज्य के वरिष्ठ व आजीविका संकट से जूझ रहे कलाकारों को बिहार (Bihar) सरकार तीन हजार रुपये की आर्थिक सहायता देगी। इसके लिए कलाकर पेंशन योजना स्वीकृत की गई है।
यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम
मुख्यमंत्री नीतीश कुमार की अध्यक्षता में हुई मंत्रिमंडल की बैठक में इस प्रस्ताव समेत 24 एजेंडों पर मुहर लगी। राज्य की सांस्कृतिक विरासत को संरक्षित रखने के लिए निरंतर योगदान देने वाले राज्य के वरिष्ठ एवं आजीविका संकट से जूझ रहे उत्कृष्ट कलाकारों को सरकार की ओर से मासिक 3000 रुपये पेंशन दी जाएगी।
गुरु शिष्य परंपरा योजना शुरू
इसके अलावा कला संस्कृति की वैसी विलुप्तप्राय कला जो अब गुम होने की कगार पर है, उन्हें संरक्षित रखने के लिए मुख्यमंत्री बिहार गुरु शिष्य परंपरा योजना शुरू की गई है। इस योजना के लिए वर्ष 2025 26 में एक करोड़ 11 लख रुपए स्वीकृत किए गए हैं।
विभिन्न कंपनियों में इंटर्नशिप करने वालों को सरकार की ओर से इंटर्नशिप राशि भी दी जाएगी। यह राशि तीन महीने से 12 महीने के लिए होगी। इसमें 12वीं पास को 4000, आईटीआई व डिप्लोमा छात्रों को पांच हजार और स्नातक को छह हजार अजीविका मिशन से जुड़े छात्र जो गृह जिले में हैं उन्हें दो हजार व राज्य से बाहर जाने वालों के लिए पांच हजार रुपये मिलेंगे, जो तीन महीने तक मान्य होंगे।