डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: पंजाब (Punjab) में सरकारी बसों में सफर करने वालों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि सरकारी बसों में सफर करने वालों की एक बार फिर मुश्किलें बढ़ने वाली है।
हड़ताल करने का ऐलान
मिली जानकारी के मुताबिक पंजाब रोडवेज, पनबस और पी.आर.टी.सी. कांट्रेक्ट वर्कर यूनियन ने अपनी मांगों को लेकर एक बार फिर हड़ताल करने का ऐलान किया गया है। बता दे कि बीते सोमवार को यूनियन द्वारा प्रदर्शन किया गया था।
यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम
इस दौरान उन्होंने कहा कि अगर आठ दिनों तक हमारी मांगे नहीं मानी गई तो 9 जुलाई से लेकर 11 जुलाई तक हड़ताल की जाएगी। इसके साथ ही उन्होंने कहा कि यूनियन की सरकार के साथ कई बैठके हो चुकी है लेकिन अभी तक सरकार द्वारा इसका कोई हल नहीं निकाला गया है जिसके चलते हड़ताल करने का ऐलान किया है।
10 जुलाई को सीएम निवास का घेराव
बता दे कि यूनियन ने बीते सोमवार को जीरकपुर और खरड़ बस अड्डे बंद रखे। इस दौरान यूनियन ने कहा कि 9 जुलाई को मांगे न मानने पर पूरे पंजाब में सरकारी बसों का चक्का जाम रहेगा और 10 जुलाई को मुख्यमंत्री के निवास का घेराव किया जाएगा। जिससे लोगों को भारी मुसीबत का सामना करना पड़ सकता है।