Punjab News: विजिलेंस की बड़ी कार्रवाई, रिश्वत लेता ब्लॉक अधिकारी को रंगे हाथों पकड़ा

Mansi Jaiswal
3 Min Read
vigilance Bureau arrested news

डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के नेतृत्व वाली पंजाब सरकार द्वारा भ्रष्टाचार के विरुद्ध अपनाई ज़ीरो सहनशीलता नीति के अंतर्गत पंजाब विजीलैंस ब्यूरो ने आज ब्लॉक विकास और पंचायत दफ़्तर (BDPO) अमृतसर में तैनात ब्लॉक अधिकारी जॉर्ज मसीह को 13000 रुपए रिश्वत लेते हुये गिरफ़्तार किया है।

Block officer caught by Vigilance bureau While taking bribe
Block officer caught by Vigilance bureau While taking bribe

ब्लॉक अधिकारी को डिफालटर घोषित करने का नोटिस जारी

इस सम्बन्धी और जानकारी देते हुये राज्य विजीलैंस ब्यूरो (Punjab Vigilance Bureau) के सरकारी प्रवक्ता ने बताया कि उक्त मुलजिम को गाँव बकरौर, ज़िला अमृतसर के एक निवासी की तरफ से दर्ज करवाई गई शिकायत के बाद गिरफ़्तार किया गया है।

यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम

उन्होंने आगे कहा कि शिकायतकर्ता ने विजीलैंस ब्यूरो के पास पहुँच करके दोष लगाया है कि वह साल 2024 में अपने गाँव से पंचायती चुनाव लड़ना चाहता था परन्तु ऐसा न कर सका, क्योंकि ब्लॉक अधिकारी अजनाला द्वारा उसको डिफालटर घोषित करने का नोटिस जारी किया गया था।

जिसमें कहा गया था कि उसने 4 कनाल की सरकारी ज़मीन के बकाए का भुगतान नहीं किया है और इस सम्बन्धी उसके खि़लाफ़ FIR दर्ज की जायेगी। शिकायत के अनुसार मुलजिम ने शिकायतकर्ता को कहा कि यदि वह अपना नाम डिफॉलटर सूची में से निकलवा कर राजस्व रिकार्ड में संशोधन करवाना चाहता है, तो उसको 13,000 रुपए रिश्वत देनी पड़ेगी।

bribe

आगे जांच जारी

प्रवक्ता ने आगे बताया कि इस शिकायत की प्राथमिक तस्दीक के उपरांत विजीलैंस ब्यूरो यूनिट अमृतसर की टीम ने जाल बिछा कर उक्त मुलजिम को दो सरकारी गवाहों की हाज़िरी में शिकायतकर्ता से 13000 रुपए रिश्वत लेते हुये काबू कर लिया।

इस सम्बन्धी विजीलैंस ब्यूरो थाना अमृतसर रेंज में मुलजिम के विरुद्ध भ्रष्टाचार रोकथाम कानून के अंतर्गत केस दर्ज किया गया है। उन्होंने आगे बताया कि मुलजिम को कल अदालत में पेश किया जायेगा और इस सम्बन्धी आगे जांच जारी है।











728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *