डेली संवाद, नई दिल्ली। Petrol-Diesel: उम्र पूरी कर चुके डीजल और पेट्रोल वाहन एक नवंबर से पेट्राेल पंप पर जब्त होंगे। सीएक्यूएम (कमीशन फोर एयर क्वॉलिटी मॉनीटरिंग) के इन वाहनों को पेट्राेल और डीजल नहीं मिलेगा।
एक नवंबर से पहले व्यवस्था पूरी कर ली जाएगी
इसके लिए जिले के पेट्रोल पंपों पर एएनपीआर (ऑटोमेटिक नंबर प्लेट रिकागिनेशन) कैमरे लगने के साथ जिला स्तर पर कंट्राेल रूम बनाया जाएगा। एक नवंबर से पहले यह व्यवस्था पूरी कर ली जाएगी। इस कंट्रोल रूम में उन पेट्रोल पंपों की सूचना को एकत्र किया जाएगा जहां पर यह पुराने वाहन पहुंच रहे हैं।
यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम
ऐसे में गठित टीमें उस पेट्रोल पंप पर जाकर उस वाहन को जब्त करेंगी। बता दें कि दिल्ली (Delhi) की तर्ज पर नोएडा में भी पुराने वाहनों को ईंधन मिलने पर रोक लगने जा रही है। ऐसे करीब दो लाख से अधिक वाहनों को पेट्रोल देने पर सख्ती होगी है। यह नियम एक नवंबर से लागू होने जा रहा है।
शहर में ऐसे वाहनों की संख्या लाखों में है। मंगलवार यानी 1 जुूलाई से यह व्यवस्था दिल्ली में लागू हो चुकी है। गौतमबुद्ध नगर में यह व्यवस्था एक नवंबर से लागू होगी।