डेली संवाद, चंडीगढ़। War on Drugs: मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान के दिशा-निर्देशों के तहत नशों के खिलाफ चल रही निर्णायक मुहिम ‘युद्ध नशों विरुद्ध’ को चार महीने पूरे हो गए हैं, पंजाब पुलिस (Punjab Police) ने 1 मार्च 2025 से अब तक 12,135 FIR दर्ज की हैं और 19,880 नशा तस्करों को गिरफ्तार कर 786 किलोग्राम हेरोइन बरामद की है।
786 किलोग्राम हेरोइन बरामद
यह ऑपरेशन पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) गौरव यादव (DGP Gaurav Yadav) के निर्देशों पर राज्य के सभी 28 जिलों में एक साथ चलाया गया। उल्लेखनीय है कि मुख्यमंत्री भगवंत सिंह मान ने पुलिस कमिश्नरों, डिप्टी कमिश्नरों और एसएसपी को पंजाब को नशा मुक्त राज्य बनाने के आदेश दिए हैं। पंजाब सरकार द्वारा इस मुहिम की निगरानी के लिए वित्त मंत्री हरपाल सिंह चीमा की अगुवाई में 5 सदस्यीय कैबिनेट सब-कमेटी भी बनाई गई है।
यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम
विशेष पुलिस महानिदेशक (स्पेशल डीजीपी) कानून एवं व्यवस्था अर्पित शुक्ला, जो इस कार्रवाई की निजी तौर पर निगरानी कर रहे हैं, ने बताया कि 786 किलो हेरोइन के अलावा पुलिस टीमों ने 301 किलो अफीम, 158 क्विंटल भुक्की, 11 किलो चरस, 300 किलो गांजा, 2.9 किलो आईसीई, 27.99 लाख नशीली गोलियां/कैप्सूल और 11.58 करोड़ रुपये की ड्रग मनी भी जब्त की है।
1.25 लाख रुपये की ड्रग मनी बरामद
122वें दिन की कार्रवाई का ब्यौरा साझा करते हुए विशेष डीजीपी ने बताया कि पंजाब पुलिस ने 128 नशा तस्करों को गिरफ्तार किया है और उनके कब्जे से 4.1 किलो हेरोइन, 3.5 किलो अफीम, 10 किलो भुक्की, 13,667 नशीली गोलियां और 1.25 लाख रुपये की ड्रग मनी बरामद की है।
ऑपरेशन का विवरण देते हुए विशेष डीजीपी कानून एवं व्यवस्था अर्पित शुक्ला ने बताया कि 87 गजेटेड अधिकारियों की निगरानी में 1300 से अधिक पुलिसकर्मियों वाली 200 से ज्यादा पुलिस टीमों ने राज्यभर में 418 स्थानों पर छापेमारी की। इसके दौरान राज्य में 92 एफआईआर दर्ज की गईं। उन्होंने आगे बताया कि दिन भर चले इस ऑपरेशन के दौरान पुलिस टीमों ने 428 संदिग्ध व्यक्तियों की भी जांच की।
विशेष डीजीपी ने बताया कि पंजाब सरकार द्वारा राज्य से नशों के खात्मे के लिए तीन-स्तरीय रणनीति – प्रवर्तन, डी-एडिक्शन और रोकथाम (ईडीपी)- लागू की गई है और पंजाब पुलिस ने इस रणनीति के तहत 76 व्यक्तियों को नशा छोड़ने और पुनर्वास के लिए इलाज करवाने के लिए तैयार किया है।