डेली संवाद, नई दिल्ली। Ban On Pakistani Artist: पाकिस्तानी एक्टर्स की दीवानगी भारत में भी कम नहीं है। पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में आतंकवादी प्रतिष्ठानों के खिलाफ भारत के ऑपरेशन सिंदूर के मद्देनजर, कई पाकिस्तानी हस्तियों ने भारत और भारतीय सशस्त्र बलों की आलोचना की थी, जिसके कारण भारत सरकार ने भारत में सभी प्रमुख पाकिस्तानी हस्तियों के इंस्टाग्राम अकाउंट को ब्लॉक करवा दिया था। हालांकि अब उनके सोशल मीडिया अकाउंट से बैन हट चुका है। हालांकि हानिया आमिर (Hania Aamir) और माहिरा खान जैसे कई सेलेब्स ऐसे भी हैं जिनके अकाउंट अब भी रिस्ट्रिक्ट हैं।
इन सेलेब्स के अकाउंट फिर भारत में हुए एक्टिव
बॉलीवुड फिल्म सनम तेरी कसम में नजर आ चुकीं पाकिस्तानी एक्ट्रेस मावरा होकैन (Mawra Hocane) का इंस्टाग्राम अब भारत में एक्टिव दिख रहा है। उनके अलावा सबा कमर, युमना जैदी, दानिश तैमूर, अहद रजा मिर जैसे कलाकारों के अकाउंट भी एक्टिव हो चुके हैं।
पाकिस्तान के इन टॉप सेलेब्स के अकाउंट भी रिस्ट्रिक्ट
दिलजीत दोसांझ के साथ फिल्म सरदार जी 3 में नजर आईं एक्ट्रेस हानिया आमिर का इंस्टाग्राम अकाउंट भारत में रिस्ट्रिक्ट है। अकाउंट खोलने पर लिखा मिलेगा, अकाउंट भारत में मौजूद नहीं है। इन कंटेंट को लीगल रिक्वेस्ट के चलते रिस्ट्रिक्ट किया जा रहा है।
16 पाकिस्तानी यूट्यूब चैनलों पर बैन लगा दिया
हानिया के अलावा फवाद खान (Fawad Khan), माहिरा खान, अली जफर और आतिफ असलम के अकाउंट भी उपलब्ध नहीं हैं। बताते चलें कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत सरकार की लीगल रिक्वेस्ट के चलते पाकिस्तानी कलाकारों के अकाउंट रिस्ट्रिक्ट किए गए थे। इसके अलावा गृह मंत्रालय की सिफारिश पर भारत सरकार ने 16 पाकिस्तानी यूट्यूब चैनलों पर बैन लगा दिया है। सरकारी सूत्रों के मुताबिक, इन चैनलों पर भारत, भारतीय सेना और सुरक्षा एजेंसियों के खिलाफ भड़काऊ, सांप्रदायिक और भ्रामक खबरें फैलाने का आरोप थे।