Ban On Pakistani Artist: इन पाक कलाकारों के सोशल मीडिया अकाउंट फिर से हुए विज़िबल, अभी भी ब्लॉक ये एक्टर्स

Mansi Jaiswal
3 Min Read
Ban on Pak actors' Instagram lifted

डेली संवाद, नई दिल्ली। Ban On Pakistani Artist: पाकिस्तानी एक्टर्स की दीवानगी भारत में भी कम नहीं है। पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर (पीओके) में आतंकवादी प्रतिष्ठानों के खिलाफ भारत के ऑपरेशन सिंदूर के मद्देनजर, कई पाकिस्तानी हस्तियों ने भारत और भारतीय सशस्त्र बलों की आलोचना की थी, जिसके कारण भारत सरकार ने भारत में सभी प्रमुख पाकिस्तानी हस्तियों के इंस्टाग्राम अकाउंट को ब्लॉक करवा दिया था। हालांकि अब उनके सोशल मीडिया अकाउंट से बैन हट चुका है। हालांकि हानिया आमिर (Hania Aamir) और माहिरा खान जैसे कई सेलेब्स ऐसे भी हैं जिनके अकाउंट अब भी रिस्ट्रिक्ट हैं।

These Pakistani artists instagram accounts ban in India
These Pakistani artists instagram accounts ban in India

इन सेलेब्स के अकाउंट फिर भारत में हुए एक्टिव

बॉलीवुड फिल्म सनम तेरी कसम में नजर आ चुकीं पाकिस्तानी एक्ट्रेस मावरा होकैन (Mawra Hocane) का इंस्टाग्राम अब भारत में एक्टिव दिख रहा है। उनके अलावा सबा कमर, युमना जैदी, दानिश तैमूर, अहद रजा मिर जैसे कलाकारों के अकाउंट भी एक्टिव हो चुके हैं।

Hania Aamir Instagram Account Ban
Hania Aamir Instagram Account Ban

पाकिस्तान के इन टॉप सेलेब्स के अकाउंट भी रिस्ट्रिक्ट

दिलजीत दोसांझ के साथ फिल्म सरदार जी 3 में नजर आईं एक्ट्रेस हानिया आमिर का इंस्टाग्राम अकाउंट भारत में रिस्ट्रिक्ट है। अकाउंट खोलने पर लिखा मिलेगा, अकाउंट भारत में मौजूद नहीं है। इन कंटेंट को लीगल रिक्वेस्ट के चलते रिस्ट्रिक्ट किया जा रहा है।

Pakistani Youtube account Ban in India
Pakistani Youtube account Ban in India

16 पाकिस्तानी यूट्यूब चैनलों पर बैन लगा दिया

हानिया के अलावा फवाद खान (Fawad Khan), माहिरा खान, अली जफर और आतिफ असलम के अकाउंट भी उपलब्ध नहीं हैं। बताते चलें कि पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत सरकार की लीगल रिक्वेस्ट के चलते पाकिस्तानी कलाकारों के अकाउंट रिस्ट्रिक्ट किए गए थे। इसके अलावा गृह मंत्रालय की सिफारिश पर भारत सरकार ने 16 पाकिस्तानी यूट्यूब चैनलों पर बैन लगा दिया है। सरकारी सूत्रों के मुताबिक, इन चैनलों पर भारत, भारतीय सेना और सुरक्षा एजेंसियों के खिलाफ भड़काऊ, सांप्रदायिक और भ्रामक खबरें फैलाने का आरोप थे।











728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *