डेली संवाद, अमृतसर। Punjab News: पंजाब (Punjab) से बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि अमृतसर काउंटर इंटेलिजेंस ने सीमा पार से नशीले पदार्थों और अवैध हथियारों की तस्करी करने वाले मॉड्यूल का भंडाफोड़ किया है।
2.9 लाख रुपये की ड्रग मनी बरामद
पुलिस ने तीन आरोपियों को गिरफ्तार किया है और आठ अत्याधुनिक हथियार (ग्लॉक और चीनी निर्मित हथियारों सहित), एक किलो हेरोइन, 2.9 लाख रुपये की ड्रग मनी और एक नोट गिनने की मशीन बरामद की। इस बात की जानकारी डीजीपी गौरव यादव (DGP Gaurav Yadav) ने दी है।
यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम
प्रारंभिक जांच से पता चलता है कि आरोपी भारत-पाक सीमा पर हथियारों की खेप की तस्करी करने के लिए पाकिस्तान स्थित तस्कर के निर्देश पर काम कर रहे थे। आरोपियों को आपराधिक गतिविधियों को बढ़ावा देने के लिए पंजाब भर में गैंगस्टरों को ये हथियार बांटने का काम सौंपा गया था। पीएस एसएसओसी, अमृतसर में एफआईआर दर्ज की गई है।
In a major intelligence-based operation, Counter Intelligence Amritsar busts a cross-border narcotics & illegal arms smuggling module with Pakistan links and apprehendes 3 operatives and recovers 8 sophisticated weapons (including Glock & Chinese-made weapons), 1 Kg Heroin and… pic.twitter.com/ZlDTPbUwhN
— DGP Punjab Police (@DGPPunjabPolice) July 2, 2025