डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab National Bank: पंजाब नेशन बैंक (Punjab National Bank) के ग्राहकों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि पंजाब नेशनल बैंक (PNB) ने अपने ग्राहकों को बड़ी राहत दी है।
लोगों को चिंता से मिलेगी मुक्ति
मिली जानकारी के मुताबिक बैंक ने घोषणा की है कि अब बचत खाते में न्यूनतम औसत बैलेंस (Minimum Average Balance Maintain) नहीं रखने पर कोई जुर्माना नहीं लगेगा। बैंक के इस फैसले से लोगों को खाते में न्यूनतम बैलेंस रखने की चिंता से मुक्ति मिलेगी।
यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम
बैंक का कहना है कि इस कदम का उद्देश्य वित्तीय समावेशन को बढ़ावा देना और बैंकिंग को सभी के लिए अधिक सुलभ बनाना है। बैंक का नया नियम 1 जुलाई 2025 से लागू हो गया है। इससे खास तौर पर महिलाओं, किसानों और कम आय वाले परिवारों को मदद मिलेगी।
बैंक खाते में न्यूनतम औसत शेषराशि बनाए रखने को कहता है ताकि वह अपने परिचालन खर्च को पूरा कर सके और ऑनलाइन बैंकिंग, एटीएम, शाखा आदि जैसी विभिन्न सेवाओं का खर्च वहन कर सके।