डेली संवाद, नई दिल्ली। PM Narendra Modi Ghana Visit News: प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी बुधवार को पांच देशों की यात्रा पर रवाना हो गए हैं। वह 2 से 9 जुलाई तक घाना, त्रिनिदाद-टोबैगो, अर्जेंटीना, ब्राजील और नामीबिया की यात्रा पर रहेंगे। इस दौरान 6 और 7 जुलाई को ब्राजील में 17वें ब्रिक्स शिखर सम्मेलन में हिस्सा लेंगे। इससे वैश्विक दक्षिण के देशों से भारत के संबंधों को नया आयाम मिलने की उम्मीद है।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी (Narendra Modi) बुधवार को घाना (Ghana) की राजधानी अकरा के लिए रवाना हुए। यह उनकी पांच देशों की यात्रा का पहला चरण है। इस यात्रा का उद्देश्य भारत के वैश्विक साझेदारी को ग्लोबल साउथ और अटलांटिक के दोनों पक्षों के साथ संबंधों को मजबूत करना है।
PM मोदी ने क्या कहा
अपने बयान में पीएम नरेंद्र मोदी ने कहा कि राष्ट्रपति जॉन ड्रामानी महामा के निमंत्रण पर मैं 2-3 जुलाई को घाना का दौरा करूंगा। घाना ग्लोबल साउथ में एक मूल्यवान साझेदार है और अफ्रीकी संघ और पश्चिम अफ्रीकी राज्यों के आर्थिक समुदाय में महत्वपूर्ण भूमिका निभाता है।
यह भी पढ़ें: बिना एजेंट विदेश में नौकरी पाने का सुनहरा मौका, 5 लाख लोगों को मिलेगा VISA
प्रधानमंत्री नरेंद्रम मोदी ने कहा कि निवेश, ऊर्जा, स्वास्थ्य, सुरक्षा और विकास साझेदारी जैसे क्षेत्रों में द्विपक्षीय सहयोग को बढ़ाने की उम्मीद है। उन्होंने कहा कि घाना की संसद में बोलना मेरे लिए सम्मान की बात होगी।
PM Modi का पूरा कार्यक्रम
यात्रा के पहले चरण में पीएम मोदी दो से तीन जुलाई तक घाना में रहेंगे। यह तीन दशकों में किसी भारतीय पीएम की पहली घाना यात्रा होगी। वह घाना के राष्ट्रपति के साथ द्विपक्षीय बैठक में आर्थिक, ऊर्जा व रक्षा सहयोग बढ़ाने पर चर्चा करेंगे। वह 3-4 जुलाई को त्रिनिदाद-टोबैगो में होंगे। यह 1999 के बाद किसी भारतीय प्रधानमंत्री की पहली यात्रा होगी।
यात्रा के तीसरे चरण में प्रधानमंत्री 4-5 जुलाई तक अर्जेंटीना का दौरा करेंगे और रक्षा, कृषि, खनन, तेल व गैस, व्यापार सहित कई क्षेत्रों में साझेदारी पर चर्चा करेंगे। फिर ब्रिक्स बैठक में हिस्सा लेने ब्राजील जाएंगे। पीएम 9 जुलाई को नामीबिया पहुंचेंगे। उनके वहां संसद में भाषण देने की भी उम्मीद है।