डेली संवाद, गुरदासपुर। Punjab News: पंजाब (Punjab) से आए दिन ऐसे मामले सामने आते रहते है यहां विदेश पहुंचकर पत्नियों के तेवर बदल जाते है और जिस पति ने पैसे लगाकर विदेश भेजा होता है उनको अपने पास बुलाने के लिए मना कर देती है।
पैसे लगाकर पत्नी को भेजते विदेश
दरअसल पंजाब (Punjab) के ज्यादातर लोग बाहर जाकर बसना चाहते है लेकिन जब लड़का या लड़की किसी कारण खुद विदेश नहीं जा सकते तो वह ऐसे पार्टनर से शादी कर लेते है जो उनको विदेश लेकर जाने में मदद कर सकते है।
यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम
पंजाब में बहुत सारे ऐसे लड़के है जो शादी करने के बाद पैसे लगाकर पत्नियों को विदेश भेजते है ताकि वह उसको भी अपने पास बुलाएगी लेकिन बहुत बार ऐसा होता है लड़की विदेश पहुंचने के बाद बदल जाती है और लड़के को अपने पास बुलाने से मना कर देती है।
यूके जाकर मुकर गई पत्नी
ऐसा ही एक मामला सामने आ रहा है यहां यूके (UK) गई पत्नी मुकर गई और उसने पति को अपने पास बुलाने से मना कर दिया। मामला पंजाब के गुरदासपुर (Gurdaspur) से सामने आ आया है जहां शादी से पहले दोनों परिवारों के बीच बात हुई थी कि वे लड़की को आधे-आधे पैसों लगाकर स्टडी वीजा (Study Visa) पर यूके (UK) भेज देंगे और वहां से लड़के को स्पाउस वीजा (Spouse Visa) पर यूके बुला लेगी।
दोनों परिवारों में सहमति से हुई शादी
पीड़ित बानू वर्मा पुत्र राकेश कुमार ने पुलिस में शिकायत देते हुए बताया कि 2023 में उसकी शादी अलीशा भगत नाम की लड़की के साथ हुई थी और इस दौरान दोनों परिवारों में सहमति हुई कि शादी के बाद दोनों परिवारों द्वारा आधे-आधे पैसे लगाकर लड़की को स्टडी वीजा (Study Visa) पर यूके (UK) भेज देंगे और उसके बाद वह स्पाउस वीजा पर लड़के को अपने पास बुला लेगी।

वहीं लड़के के परिवार द्वारा 14 लाख रुपए खर्च कर लड़की को स्टडी वीजा पर यूके भेजा लेकिन लड़की ने वहां पहुंचते ही अपने तेवर बदल लिए और लड़के को अपने पास बुलाने से मना कर दिया। जिसके बाद पीड़ित लड़के ने तंग आकर लड़की और उसके माता-पिता के खिलाफ थाने में शिकायत दर्ज करवाई है।






