डेली संवाद, कपूरथला। Punjab News: पंजाब (Punjab) से बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि पंजाब में बच्चों से भरे ऑटो के साथ भयानक हादसा हो गया है जिससे बच्चों में चीख पुकार मच गई।
बच्चों से भरा ऑटो पलटा
मिली जानकारी के मुताबिक पंजाब (Punjab) के जिला कपूरथला (Kapurthala) में बच्चों से भरा ऑटो पलट लगा गया है। जिसके बाद बच्चों में चीख पुकार मच गई। वहीं इस हादसे में 8 बच्चों के घायल होने की सूचना मिल रही है।
यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम
बताया जा रहा है कि केंद्रीय विद्यालय कपूरथला के विद्यार्थियों को छोड़ने जा रहा एक ऑटो बिशनपुर के पास अचानक आवारा पशु से टकरा गया। टक्कर इतनी जोरदार थी कि ऑटो पलट गया। वहीं इस हादसे में 8 छात्र घायल हो गए है।
ऑटो में सवार थे 15 विद्यार्थी
जानकारी के अनुसार हादसे के दौरान ऑटो में करीब 15 विद्यार्थी सवार थे। हादसे के तुरंत बाद स्थानीय लोगों ने घायल बच्चों को ईलाज के लिए अस्पताल पहुंचाया। जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई है और मामले की जांच करनी शुरू कर दी है।