डेली संवाद, संगरूर। Punjab News: पंजाब (Punjab) में संगरूर के खनौरी और आसपास के इलाकों पर बड़ा खतरा मंडरा रहा है। जानकारी मिली है कि भाखड़ा नहर से पानी लीक हो रहा है। भाखड़ा नहर से पानी लीक होकर घग्गर नदी में गिर रहा है।
पुल के नीचे से पानी का रिसाव
संगरूर के खनौरी इलाके में घग्गर नदी (Ghaggar River) के ऊपर से गुजर रही भाखड़ा नहर (Bhakra River) के पुल के नीचे से पानी का रिसाव हो रहा है। यह रिसाव बड़ा संकट बन सकता है, क्योंकि बरसात के मौसम के कारण घग्गर में भी जलस्तर लगातार बढ़ रहा है।
यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम
भाखड़ा नहर हिमाचल प्रदेश से पंजाब, हरियाणा और राजस्थान से होकर गुजरती है। यह न केवल पंजाब की सिंचाई के लिए जीवन रेखा है, बल्कि दक्षिणी राज्यों के लिए पानी का एक प्रमुख स्रोत भी है।
हो सकता बड़ा हादसा
इस नहर में पानी का बहाव तेज होने के कारण पुल के नीचे से रिसाव होने से कभी भी बड़ा हादसा हो सकता है। स्थानीय प्रशासन ने इस संबंध में चेतावनी दी है। घग्गर में बढ़ते पानी के दबाव और रिसाव के कारण पुल क्षतिग्रस्त हो सकता है।