डेली संवाद, इंडोनेशिया। Boat Accident: इस समय की दुखद खबर सामने आ रही है। खबर है कि समुद्र में नाव डूबने से बड़ा हादसा हो गया है जिसमें चार लोगों की मौत और 38 लोग लापता हो गए हैं।
चार लोगों की मौत
मिली जानकारी के मुताबिक इंडोनेशिया (Indonesia) के बाली द्वीप के पास लोगों को ले जा रही एक नौका के डूबने से चार लोगों की मौत हो गई, 38 लापता हैं और 23 लोग बच गए। बताया जा रहा है कि नाव में कुल 53 यात्री और 12 यात्री चालक दल के सदस्य थे।
यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम
बताया जा रहा है कि ये जहाज पूर्वी जावा के केतापांग बंदरगाह से बाली के गिलिमानुक बंदरगाह जा रही थी, यह 50 किलोमीटर का सफर था। वहीं रवाना होने के करीब 30 मिनट बाद यह डूब गई। बचाव कार्य शुरू कर दिया गया है।
ढूंढने में हो रही परेशानी
बताया जा रहा है कि दो मीटर तक ऊंची लहरों के कारण बचाव दल को लोगों को ढूंढने में परेशानी हो रही है। राष्ट्रीय खोज और बचाव एजेंसी का कहना है कि जब तक सभी लापता लोगों का पता नहीं चल जाता, तब तक प्रयास जारी रहेंगे।