डेली संवाद, नई दिल्ली। AC in Rainy Season: पिछले कुछ वक्त से देश के कई इलाकों में भयंकर गर्मी पड़ रही थी। इस मौसम में कभी बारिश तो कभी धूप की वजह से चिपचिपी गर्मी पड़ती है, जिससे छुटकारा पाने के लिए लोग एयर कंडीशनर यानी AC का इस्तेमाल करते हैं। हालांकि AC ने इस गर्मी से काफी ज्यादा राहत दी, लेकिन अब मानसून की एंट्री ने मौसम को काफी कूल कर दिया है लेकिन कुछ इलकों में उमस को बढ़ा दिया है। जबकि कुछ इलाकों में तो तेज हवाओं के साथ लगातार बारिश हो रही है। ऐसे में बहुत से लोगों के मन में ये सवाल जरूर आया होगा कि क्या ऐसे मौसम में AC चलाना चाहिए? तो आपको बता दें कि ऐसा करना नुकसानदेह साबित हो सकता है। मानसून के मौसम में बिजली से जुड़ी कई समस्याएं हो सकती हैं जो आपके AC की लाइफ और सुरक्षा दोनों पर असर डाल सकता है।
कंप्रेसर खराब होने का डर
अगर बारिश के बाद भी उमस बनी रहती है तो आपको AC (Air Conditioner) को ड्राई मोड पर सेट करना चाहिए। हेल्थ एक्सपर्ट के मुताबिक, मानसून में AC को हमेशा 24-26 डिग्री सेल्सियस पर चलाना चाहिए। क्योंकि कम टेंपरेचर के कारण आपको कई शारीरिक समस्याएं हो सकती हैं।
तेज आंधी के दौरान अचानक बिजली गुल होने की समस्या आम है। ऐसे में AC का कंप्रेसर एक दम बंद होने की वजह से खराब भी हो सकता है, जिसे ठीक करवाने में आपके काफी पैसे खर्च हो सकते हैं। इसलिए भी तेज बारिश और तूफान में AC का इस्तेमाल करने से बचना चाहिए।
यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम
वोल्टेज फ्लक्चुएशन
तेज हवा चलने और बारिश के कारण वोल्टेज में उतार-चढ़ाव देखने को मिल सकता है, जिससे AC के सर्किट में कोई बड़ी गड़बड़ी भी हो सकती है। इसलिए भी ऐसे मौसम में AC का इस्तेमाल करने से बचना चाहिए। इसके अलावा, अगर तेज बारिश के दौरान बिजली गिरती है और आपके AC की ग्राउंडिंग सही नहीं है, तो यह आपके एयर कंडीशनर को नुकसान पहुंचा सकती है।
इंटरनल पार्ट्स में जा सकता है पानी
बता दें कि ज्यादा खराब मौसम में इन्वर्टर AC भी सेफ नहीं होते। ऐसे में बेहतर होगा कि आप अगर AC का इस्तेमाल कर रहे हैं तो उसके साथ एक अच्छा स्टेबलाइजर जरूर इस्तेमाल करें, ताकि वोल्टेज फ्लक्चुएशन से बचाव हो सके। अगर तेज बारिश हो रही है और AC की आउटडोर यूनिट ओपन में लगी है, तो ऐसे में एयर कंडीशनर के कुछ इंटरनल पार्ट्स में भी पानी जा सकता है।
आपको ठीक समय पर एसी की सर्विसिंग कराते रहना चाहिए। सर्विसिंग कराने से एसी में अगर किसी प्रकार की कोई दिक्कत होती है तो उसे उस समय ठीक कर दिया जाता है। इसके अलावा एसी के फिल्टर की भी ठीक समय पर सफाई करते रहनी चाहिए। अगर आप ऐसा नहीं करते हैं तो एसी के फिल्टर में गंदगी जमा हो सकती है। इससे आपका एसी ठंडी हवा नहीं देगा।