डेली संवाद, शिमला। Himachal Pradesh News: शौक की कोई कीमत नहीं होती है। ऐसे ही फैंसी नंबरों के शौकीन एक व्यक्ति ने अपनी 1 लाख रुपए की स्कूटी के लिए 14 लाख रुपए का फैंसी नंबर खरीदा है। सभी लोग इस अजब शौक से हैरान है। स्कूटी के लिए आखिर इतना महंगा फैंसी नंबर क्यों खरीदा? इस सवाल पर स्कूटी मालिक कहते हैं कि हमें वीआईपी नंबर लेना था, जो नीलामी में खरीदा।
यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम
जानकारी के मुताबिक हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के हमीरपुर (Hamirpur) निवासी संजीव कुमार ने एक ऐसी स्कूटर खरीदा जिसकी कीमत तो शायद 1 लाख रुपये के आसपास होगी, लेकिन उस पर लगाया गया रजिस्ट्रेशन नंबर इतना खास है कि उसे पाने के लिए संजीव ने पूरे 14 लाख रुपये खर्च कर दिए। जी हां आपने सही पढ़ा, एक लाख रुपये की स्कूटर के लिए 14 लाख रुपये का नंबर प्लेट लिया है। इतने में तो एक लग्जरी कार आ जाएगी।
वीआईपी नंबर में क्या खास है?
संजीव कुमार मे अपने इस अनोखे शौक को पूरा करने के लिए ट्रांसपोर्ट विभाग द्वारा आयोजित ऑनलाइन नीलामी में हिस्सा लिया। इस नीलामी में उन्होंने HP-21C-0001 नंबर हासिल करने के लिए 14 लाख रुपये की बोली लगाई और जीत गए। यह एक वीआईपी नंबर है, जिसे अक्सर लोग अपनी लग्जरी कारों या मोटरसाइकिल के लिए ऊंची कीमत पर खरीदते हैं।
नीलामी की प्रक्रिया?
ट्रांसपोर्ट विभाग की इस ऑनलाइन नीलामी में केवल दो लोगों ने हिस्सा लिया था, जिसमें से दूसरे बोली लगाने वाले सोलन जिले से थे, जिन्होंने 13.5 लाख रुपये की बोली लगाई थी, लेकिन संजीव कुमार ने 14 लाख रुपये की बोली लगाकर यह खास नंबर अपने नाम कर लिया।
नीलामी की रकम किसे मिलेगी?
इस नीलामी से मिली 14 लाख रुपये की पूरी रकम सीधे राज्य सरकार के खजाने में जाएगी। ट्रांसपोर्ट विभाग के अधिकारियों का कहना है कि यह अभी तक हिमाचल प्रदेश में दोपहिया वाहनों के नंबर प्लेट के लिए की गई सबसे बड़ी नीलामी है। इससे पहले किसी भी नंबर के लिए इतनी बड़ी रकम नहीं मिली थी।