डेली संवाद, पंजाब। Punjab News: पंजाब (Punjab) से इस समय की बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि पंजाब में प्राइवेट बस और कार की भीषण टक्कर हो गई है जिसमें एक महिला समेत दो लोगों की मौत हो गई है।
कार और बस के बीच जबरदस्त टक्कर
मिली जानकारी के मुताबिक पंजाब (Punjab) में फिरोजपुर-जीरा रोड स्थित गांव डूमनी वाला के नजदीक अमृतसर से आ रही कार और एक निजी बस के बीच जबरदस्त टक्कर हो गई। हादसे में कार सवार महिला समेत दो लोगों की मौके पर ही मौत हो गई।
यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम
वहीं बस से टक्कर के बाद कार के परखच्चे उड़ गए। गाड़ी का अगला हिस्सा चकनाचूर हो गया। वहीं हादसे में मारी गई महिला की पहचान अमृतसर रेलवे गुड्स की सीनियर बुकिंग क्लर्क कमलाक्षी के तौर पर हुई है।
मृतक फिरोजपुर रेलवे विभाग में किसी काम के लिए आ रही थी
बताया जा रहा है कि कमलाक्षी अमृतसर से फिरोजपुर रेलवे विभाग में किसी कामकाज के लिए आ रही थी। जैसे ही फिरोजपुर के गांव डूमनी वाला के पास पहुंची कि एक निजी बस ने उसकी कार को टक्कर मार दी।
इसके बाद बस 100 मीटर दूर जाकर सड़क किनारे लगे सफेदे के पेड़ में जा टकराई। बस में सवार कुछ लोग भी जख्मी हुए हैं। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई है और मामले की जांच की जा रही है।