Indian citizen kidnapped: विदेशी धरती पर 3 भारतीय नागरिक किडनैप, अल कायदा ने ली जिम्मेदारी

Daily Samvad
2 Min Read

डेली संवाद, नई दिल्ली/माली। Indian citizen kidnapped in Mali: विदेश की धरती पर आतंकी गुट ने तीन भारतीयों का अहरण कर लिया है। जिसका भारत की सरकार ने कड़े शब्दों में निंदा की है। इसके साथ ही भारत सरकार ने माली सरकार (Mali Government) से किडनैप किए गए तीनों भारतीयों को सकुशल रिहाई की मांग की है।

किडनैपिंग में अल-कायदा का हाथ

जानकारी के अनुसार माली (Mali) में तीन भारतीय नागरिकों का अपहरण किया गया है। भारत सरकार ने माली सरकार से अपहृत भारतीयों की सुरक्षित और जल्द रिहाई के लिए हरसंभव कदम उठाने की मांग की। आशंका जताई जा रही है कि इस घटना में अल-कायदा का हाथ हो सकता है।

terrorist
terrorist

यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम

हालांकि किसी संगठन ने अब तक इसकी जिम्मेदारी नहीं ली है। यह घटना माली के कायस शहर में डायमंड सीमेंट फैक्ट्री में हुई। इस फैक्ट्री में सशस्त्र हमलावरों ने धावा बोलकर तीन भारतीयों को बंधक बना लिया है।

माली में आतंकी हमले का जिम्मेदारी

विदेश मंत्रालय ने कहा कि यह हमला 1 जुलाई को हुआ, जब हथियारबंद आतंकियों ने फैक्ट्री पर सुनियोजित हमला किया। अभी तक किसी संगठन ने अपहरण की जिम्मेदारी नहीं ली है, लेकिन मंगलवार को माली में हुए हमलों की जिम्मेदारी अल-कायदा से जुड़े संगठन जमात नुसरत अल-इस्लाम वाल-मुस्लिमीन (जेएनआईएम) ने ली है।

भारत सरकार ने इस घटना की कड़े शब्दों में निंदा की है। विदेश मंत्रालय ने अपने बयान में कहा, “हम इस घृणित हिंसक कृत्य की निंदा करते हैं और माली सरकार से अपहृत भारतीयों की सुरक्षित और शीघ्र रिहाई के लिए सभी जरूरी कदम उठाएं।











728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *