डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: पंजाब सरकार ने अपने मंत्रिमंडल का विस्तार किया है। इस बीच लुधियाना पश्चिम विधानसभा (Ludhiana By Poll) क्षेत्र से नवनिर्वाचित विधायक संजीव अरोड़ा (Sanjeev Arora) को मंत्री बनाया गया है।
कुलदीप धालीवाल की कैबिनेट से छुट्टी
वहीं इसी बीच खबर सामने आ रही है कि संजीव अरोड़ा को इंडस्ट्री और एनआरआई विभाग की जिम्मेदारी सौंपी जा सकती है। बता दे कि NRI विभाग मौजूदा समय में कुलदीप धालीवाल (Kuldeep Singh Dhaliwal) के पास है और उनकी कैबिनेट से छुट्टी हो गई है।
यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम
वहीं इसी बीच अब कुलदीप धालीवाल ने अपने फेसबुक पेज पर एक पोस्ट किया है, जो वायरल हो रहा है। इसे उनके इस्तीफे से जोड़कर देखा जा रहा है। जिसमें उन्होंने लिखा है, “जिसमें उन्होंने लिखा है, “मेरे पंजाब के लोगों के कल्याण के लिए मेरी कड़ी मेहनत जारी है।”