डेली संवाद, चंडीगढ़। Kuldeep Singh Dhaliwal Resigned Punjab Cabinet News Update: पंजाब के कैबिनेट मंत्री के पद से इस्तीफा देने के बाद कुलदीप सिंह धालीवाल (Kuldeep Singh Dhaliwal) का पहला बयान सामने आया है। पंजाब (Punjab) के अजनाला (Ajnala) से विधायक कुलदीप सिंह धालीवाल ने आज पंजाब मंत्रीमंडल पद से इस्तीफा दे दिया। उन्होंने कहा कि मुख्यमंत्री भगवंत मान के कहने पर मंत्री पद से इस्तीफा दिया है।
यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम
कुलदीप सिंह धालीवाल (Kuldeep Singh Dhaliwal) ने कहा कि – मुझे मुख्यमंत्री भगवंत मान (Bhagwant Singh Mann) ने कहा था कि किसी और को मौका देना है। मैंने कहा ठीक है। मैंने सीएम को इस्तीफा दिया है। मैं महकमों की लड़ाई में शामिल नहीं हूं। उन्होंने कहा कि मेरे हलके के लोगों ने मुझे वोट डालकर चुना है। उस इलाके के विकास के लिए अपनी पूरी जान लगा दूंगा। हलके को नंबर एक बनाना है।
अजनाला में बैठकर काम करूंगा
कुलदीप सिंह धालीवाल (Kuldeep Singh Dhaliwal) ने कहा कि – अब मैं अगले डेढ़ साल तक अजनाला में बैठकर काम करूंगा। पार्टी जहां भी मेरी ड्यूटी लगाएगी, वहां पर काम करूंगा। मंत्रीपद से हटाने के बारे में धालीवाल ने कहा कि यह तो पार्टी को पता होगा। जो भी व्यक्ति काम करता है, उसे मौका दिया जाना चाहिए।
कुलदीप सिंह धालीवाल (Kuldeep Singh Dhaliwal) ने कहा- मैं महकमों की लड़ाई में शामिल नहीं हूं। मैं अपनी पार्टी का वफादार सिपाही हूं। मैंने 10 साल में एक दिन भी छुट्टी नहीं ली। मैंने आज ही इस्तीफा दिया है। मुझे CM भगवंत मान ने कहा था कि किसी और को मौका देना है। मैंने कहा ठीक है। मैंने सीएम को इस्तीफा दिया है।
अरविंद केजरीवाल का करीबी हूं
धालीवाल (Kuldeep Singh Dhaliwal) ने कहा- मुझे कहा गया कि आपको और कोई काम देना है। मैं अरविंद केजरीवाल का करीबी हूं। भगवंत मान मेरे 1992 से दोस्त हैं। उनकी वजह से ही मैं अमेरिका से आया था। जब मैं पार्टी में आया था तो उस समय मैंने पार्टी को नहीं कहा था कि मुझे एमएलए बनाओ, पार्टी ने ही सब कुछ दिया है।
कुलदीप सिंह धालीवाल (Kuldeep Singh Dhaliwal) ने कहा कि मैं खुली किताब की तरह हूं। मैंने एक साल में 11 हजार एकड़ जमीन छुड़ाई है। मेरे लिए पंजाब पहले है। पदों का कोई महत्व नहीं है। मेरे मन को तसल्ली है कि जितना समय पार्टी ने दिया, मैंने उसमें 100 परसेंट काम किया। हम घबराने वाले नहीं हैं।