डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: पंजाब राज्य अनुसूचित जाति आयोग के चेयरमैन जसवीर सिंह गढ़ी (Jasvir Singh Garhi) एक महीने के लिए आज विदेश दौरे पर रवाना हो गए।
अगस्त महीने में वापसी करेंगे
इस संबंधी जानकारी देते हुये पंजाब राज्य अनुसूचित जाति आयोग के प्रवक्ता ने बताया कि जसवीर सिंह गढ़ी अपने इस निजी दौरे के दौरान न्यूजीलैंड में डा. BR अम्बेडकर और साहेब श्री कांशीराम जी के विचारधारा का भी प्रचार- प्रसार करेंगे और इस समागम में हिस्सा लेंगे।
यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम
प्रवक्ता ने बताया कि जसवीर सिंह गढ़ी अगस्त महीने के पहले हफ्ते में वतन वापसी करेंगे और पंजाब राज्य अनुसूचित जाति आयोग में अपना कार्यभार संभालेंगे।