डेली संवाद, कनाडा। Canada News: विदेश से आए दिन पंजाब (Punjab) के युवकों की मौत की खबरें सामने आती रहती है। ऐसी ही एक खबर सामने आ रही है। खबर है कि विदेश में पंजाब के युवक की मौत हो गई है।
युवक की कनाडा में मौत
मिली जानकारी के मुताबिक पंजाब (Punjab) के युवक की कनाडा (Canada) में मौत हो गई है। मृतक युवक की पहचान हरकमल सिंह ग्रेवाल (26) के रूप में हुई है जोकि लुधियाना (Ludhiana) के गांव दाद का रहने वाला बताया जा रहा है।
यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम
बताया जा रहा है कि हरकमल सिंह की दिल का दौरा पड़ना से मौत हुई है। हरकमल सिंह साढ़े तीन साल पहले कनाडा (Canada) गया था और वहां टोइंग वैन ड्राइवर के तौर पर काम कर रहा था लेकिन बीती रात उसको दिल का दौरा (Heart Attack) पड़ा जिससे उसकी मौत हो गई।
घर में छाया मातम
वहीं बेटे की मौत की खबर सुनते ही घर में मातम छा गया है। परिवार वालों का रो-रोकर बुरा हाल हो गया है। वहीं परिजनों ने पंजाब और केंद्र सरकार से बेटे के शव को भारत लाने की गुहार लाई है ताकि उसका अंतिम संस्कार किया जा सके।