डेली संवाद, कनाडा। Canada News: विदेश में आए दिन पंजाब (Punjab) के लोगों पर हमले की खबरें सामने आती रहती है। ऐसी ही एक खबर सामने आ रही है। खबर है कि पंजाब की युवती पर कनाडा (Canada) में हमला हुआ है।
युवती पर चाकू से हमला
मिली जानकारी के मुताबिक पंजाब (Punjab) की युवती पर कनाडा (Canada) के मैनिटोबा प्रांत के Winnipeg शहर में चाकू से हमला किया गया है। युवती की पहचान तनप्रीत (23) के रूप में हुई है जोकि पंजाब के फरीदकोट (Faridkot) की रहने वाली बताई जा रही है।
यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम
बताया जा रहा है कि तनप्रीत पर उस समय हमला हुआ जब वह काम से घर लौट रही थी। बता दे कि तनप्रीत वर्क परमिट (Work Permit) पर कनाडा (Canada) में रह रही थी। जानकारी मुताबिक तनप्रीत जब काम से घर लौट रही थी तो Roslyn Road के पास एक 17 साल की लड़की ने चाकू से हमला कर दिया।
गंभीर रूप से घायल युवती
हमले में युवती गंभीर रूप से घायल हो गई। तभी आस-पास मौजूद लोगों ने गंभीर हालत में युवती को अस्पताल में भर्ती करवाया गया यहां उसका इलाज किया जा रहा है। वहीं हमला करने वाली लड़की को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया है और मामले की जांच की जा रही है।