डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab News: विजिलेंस द्वारा गिरफ्तार किए गए शिरोमणि अकाली दल के वरिष्ठ नेता बिक्रम सिंह मजीठिया (Bikram Singh Majathia) को लेकर बड़ा खबर सामने आ रही है। खबर है कि मजीठिया की एक बार फिर मुश्किलें बढ़ गई है।
चंडीगढ़ कोर्ट ने भेजा नोटिस
मिली जानकारी के मुताबिक चंडीगढ़ (Chandigarh) कोर्ट ने बिक्रम सिंह मजीठिया (Bikram Singh Majathia) को नोटिस भेजा है। बता दे कि ये नोटिस सीएम के पीएस पर भ्रष्टाचार के आरोप लगाने से जुड़े मानहानि (Defamation) के मामले में भेजा गया है। बताया जा रहा है कि जल्द ही इस केस में सुनवाई होगी।
यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम
48 घंटे में माफी मांगने को कहा था
पंजाब सीएम भगवंत मान (Bhagwant Mann) के पीएस राजबीर सिंह पर बिक्रम सिंह मजीठिया (Bikram Singh Majathia) ने करीब 9 महीने पहले आरोप लगाए थे। इसके बाद शिरोमणि अकाली दल के नेता बिक्रम सिंह मजीठिया को लीगल नोटिस भेजा था। इसके बाद उन्होंने नोटिस भेजकर 48 घंटे में माफी मांगने को कहा था।
2024 में शुरू हुआ था विवाद
बता दे कि ये विवाद 6 अक्तूबर 2024 को प्रेस कांफ्रेंस के दौरान हुआ था। दरअसल प्रेस कांफ्रेंस में पत्रकारों ने मजीठिया से सवाल किया था कि सीएम के करीब लोगों को सीएमओ से हटाया जा रहा है। इस दौरान मजीठिया ने सीएम के पीएस का नाम लेकर कहा था कि उसका परिवार कनाडा का सिटीजन है।
जारी किया जाए एलओसी
करोड़ों रुपए हवाला के जरिए कनाडा (Canada) और आस्ट्रेलिया (Australia) भेजे गए हैं। उन्होंने कहा था कि वह सेंटर गवर्नमेंट से अपील करते है कि इनका एलओसी जारी कर दिया जाए। क्योंकि यह लोग खुद विदेश चले जाएंगे। इसी बयान को लेकर चंडीगढ़ कोर्ट ने अब उन्हें नोटिस भेजा है।