डेली संवाद, फरीदकोट। Punjab News: पंजाब (Punjab) में मान सरकार द्वारा लगातार भ्रष्टाचार के खिलाफ कार्रवाई की जा रही है। इसी बीच पंजाब से बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि पंजाब के फरीदकोट (Faridkot) में बड़ा एक्शन लिया गया है।
विभागीय कार्रवाई करने के भी आदेश जारी
मिली जानकारी के मुताबिक फरीदकोट (Faridkot) में भगवंत मान सरकार ने बड़ी कार्रवाई करते हुए डीएसपी (DSP) राजनपाल को गिरफ्तार कर लिया गया है। इसके साथ ही उनके खिलाफ विभागीय कार्रवाई करने के भी आदेश जारी कर दिए गए है।
यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम
बताया जा रहा है कि ये कार्रवाई रिश्वत लेने के मामले में की गई है। क्राइम अगेंस्ट वूमेन यूनिट के डीएसपी राजनपाल ने अपने खिलाफ दर्ज भ्रष्टाचार की शिकायत को रद्द करवाने के लिए 1 लाख रुपये की रिश्वत देने की कोशिश की थी।