डेली संवाद, जालंधर। GST Raid In Jalandhar: पंजाब (Punjab) के जिला जालंधर (Jalandhar) से इस समय की बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि जालंधर में जीएसटी (GST) विभाग द्वारा रेड की गई है।
मार्किट में हड़कंप
मिली जानकारी के मुताबिक जालंधर (Jalandhar) की सहदेव मार्किट में खालसा सेल्ज़ नामक दुकान पर जीएसटी विभाग द्वारा रेड की गई है। इस दौरान मार्किट में हड़कंप मच गया और इसके विरोध में दुकानदारों ने मार्किट बंद कर दी।
यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम
वहीं इसके साथ ही दुकानदारों ने विभाग के अधिकारियों को दुकान में बंद शटर डाऊन कर दिया है। इस दौरान खालसा सेल्ज़ के प्रोप्राइटर ने बताया कि विभाग ने दुकान में इंस्पेक्शन करने की बात कही और दौरान हमने उनका पूरा सहयोग दिया।
विभाग द्वारा दुकानदारों को किया जा रहा परेशान
लेकिन उक्त अधिकारियों ने उनके दस्तावेज इधर-उधर कर दिए और गल्ला खोल दिया और अधिकारी धक्केशाही करने गए। दुकानदारों ने आरोप लगाया की विभाग द्वारा दुकानदारों को परेशान किया जा रहा है।