डेली संवाद, लुधियाना/जालंधर। GST Raid in Ludhiana Punjab News Update: पंजाब में 866 करोड़ रुपए की जीएसटी घोटाले में सरकार ने बड़ा एक्शन लिया है। पंजाब सरकार (Punjab Government) के आदेश के बाद जीएसटी विभाग (GST) की टीम ने छापेमारी करते हुए दो बड़े कारोबारियों को काबू किया है। इनके तार जालंधर (Jalandhar) से भी जुड़े हुए हैं, जल्द ही बड़ा खुलासा होगा।
पंजाब (Punjab) GST विभाग की टीमों ने पंजाब में अलग-अलग जगह पर छापेमारी की। लुधियाना में छापेमारी करते हुए GST अधिकारियों ने पहले भामियां रोड पर दबिश दी, उसके बाद उन्होंने सिविल लाइन में रेड की। सूत्रों से पता चला है कि रेड में दो कारोबारियों को उन्होंने पकड़ा है।
दो कारोबारियों को दबोचा
जीएसटी के अधिकारियों ने दोनों कारोबारियों का सिविल अस्पताल में मेडिकल करवाया। कारोबारियों की पहचान दीपांशू आनंद निवासी भामियां एक्लेव और दीपक गोयल निवासी सिविल लाइन्स के रूप में हुई है।
GST अधिकारियों को सूचना थी दोनों कारोबारी घर पर है जिसके बाद उन्हें पकड़ा गया। टैक्स चोरी से जुड़ा मामला होने का शक है, लेकिन अभी इस मामले में GST विभाग के अधिकारियों ने चुप्पी साधी हुई है। अधिकारियों ने कई कागजात कब्जे में लिए हुए है। मोबाइल डिटेल खंगाली जा रही है। उम्मीद है कि इस मामले में वह जल्द खुलासा करेंगे।
157 करोड़ टैक्स चोरी का मामला
आपको बता दें कि पंजाब सरकार के वित्त विभाग ने 2 दिन पहले 20 ऐसी फर्मों का भंडाफोड़ किया है, जो करोड़ों रुपए की जीएसटी चोरी कर रही थी। इन फर्मों ने बहुत ही चालाकी से अपना नेटवर्क खड़ा किया ताकि असली प्रबंधकों का नाम सामने न आ सके।
इसके लिए उन्होंने आम मजदूरों और बेरोजगारों को निशाना बनाया। उन्हें 800 रुपए प्रतिदिन दिहाड़ी देने का लालच दिया गया और यह कहकर उनके पैन कार्ड, आधार कार्ड और बाकी दस्तावेज ले लिए गए कि उनके खातों में पेमेंट की जाएगी।
फर्जी नामों पर कंपनियां बनाई
बाद में इन्हीं दस्तावेजों से फर्जी नामों पर कंपनियां बनाकर जीएसटी में रजिस्ट्रेशन करवाया गया। इन फर्मों के बैंक खाते पहले से ही खुले हुए थे। इस तरह कुल 866 करोड़ रुपए का घोटाला सामने आया है। इसमें टैक्सी सेवाओं के नाम पर की गई जीएसटी चोरी ही 157.22 करोड़ रुपए की थी।
पंजाब के वित्त मंत्री हरपाल चीमा ने प्रेस वार्ता में बताया था कि जांच में अब तक 40 लाख रुपए नकद, फर्जी बिल बुक और बिना साइन की चेक बुक जैसे अहम सबूत मिले हैं। इस मामले में लुधियाना में केस दर्ज किया गया है। सरबजीत सिंह इस घोटाले का मुख्य आरोपी है, जिसे पकड़ने के लिए कार्रवाई चल रही है।
अकाउंटेंट की मुख्य भूमिका
इस घोटाले में लुधियाना के एक अकाउंटेंट की मुख्य भूमिका सामने आई है। उसने साल 2023 में इस फर्जीवाड़े की शुरुआत की थी। अब तक वह अकेला ही 157.22 करोड़ रुपए का फर्जी टैक्स क्रेडिट कर चुका है।
टैक्सेशन विभाग के एक अधिकारी के मुताबिक, आरोपियों ने 2023-24 में नकली बिल तैयार कर 249 करोड़ रुपए का लेन-देन दिखाया और इसके आधार पर 45.12 करोड़ रुपए का इनपुट टैक्स क्रेडिट (ITC) का दावा किया।
यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम
इसके बाद 2024-25 में 569.54 करोड़ का फर्जी कारोबार दिखाकर 104.08 करोड़ का ITC लिया गया। सिर्फ इस साल के पहले दो महीनों में ही 47.25 करोड़ का लेनदेन दिखाकर 8.01 करोड़ रुपए का फर्जी टैक्स क्रेडिट क्लेम किया गया।
ट्रांसपोर्ट कंपनी पर भी दर्ज किया केस
इसी तरह ट्रांसपोर्टर मां दुर्गा रोड लाइंस नाम की कंपनी ने भी 168 करोड़ रुपए के जाली ई- बिल बनाकर धोखाधड़ी की है। यह ई- बिल लुधियाना आधारित फर्मों के प्रमाण पत्रों का प्रयोग करके की गई। जो लुधियाना से दिल्ली तक सामान की आवाजाही को दिखाते थे। जबकि असल में कोई वाहन पंजाब में दाखिल नहीं हुआ था।
इस पूरे खेल का तार जालंधर से भी जुड़ रहा है। जालंधर में स्क्रैप कारोबारियों के साथ मिलकर इंडस्टियल एरिया का एक ट्रांसपोर्टर करोड़ों रुपए की टैक्स चोरी की है। इस ट्रांसपोर्टर के परिसर में पहले भी जीएसटी विभाग का छापा पड़ चुका है। इसके अलावा मिट्ठापुर इलाके में सोनू नाम के एक कारोबारी स्क्रैप में करोड़ों रुपए चोरी कर रहा है।