Jalandhar News: इनोसेंट हार्ट्स ने शतरंज और स्केटिंग में अंतरराष्ट्रीय और राष्ट्रीय स्तर पर हासिल की गई शानदार उपलब्धियों का मनाया जश्न

Daily Samvad
2 Min Read
innocent Herarts School Update

डेली संवाद, जालंधर। Jalandhar News: इनोसेंट हार्ट्स स्कूल के लिए यह गर्व का क्षण है कि दो छात्रों ने राष्ट्रीय और अंतर्राष्ट्रीय स्तर की खेल प्रतियोगिताओं में उत्कृष्ट प्रदर्शन कर विद्यालय का नाम रोशन किया है। इनोसेंट हार्ट्स स्कूल, नूरपुर ब्रांच की कक्षा II की प्रतिभाशाली छात्रा तनवीर कौर खिंडा ने 15 से 21 जून 2025 तक गुरुग्राम में आयोजित 38वीं राष्ट्रीय अंडर-9 शतरंज चैंपियनशिप में अपनी असाधारण प्रतिभा का प्रदर्शन किया।

रेस में ब्रोंज मेडल

उनके शानदार प्रदर्शन के चलते उन्हें एशियाई खेलों (अंतर्राष्ट्रीय स्तर) के लिए चुना गया है। इस उपलब्धि को और भी विशेष बनाता है उनका 1570 का अंतर्राष्ट्रीय रेटिंग स्कोर, जो पंजाब (Punjab) में इस आयु वर्ग की किसी भी लड़की द्वारा प्राप्त किया गया अब तक का सबसे ऊँचा स्कोर है।

innocent Herarts School News Uodate
innocent Herarts School News Uodate

यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम

विद्यालय के गौरव को और बढ़ाते हुए, ग्रीन मॉडल टाउन ब्रांच की कक्षा X-D की समर्पित एथलीट हरगुन हुंदल ने 19 से 23 जून, 2025 के दौरान कोलकाता में आयोजित 9वीं रैंकिंग स्पीड स्केटिंग राष्ट्रीय चैंपियनशिप में 10,000 मीटर पॉइंट-टू-पॉइंट (रोड) रेस में ब्रोंज मेडल जीतकर राष्ट्रीय स्तर पर अपनी पहचान बनाई।

innocent Herarts School News Uodate
innocent Herarts School News Uodate

भरपूर समर्थन दिया

उनकी मेहनत और लगन ने उन्हें यह सम्मान दिलाया। इनोसेंट हार्ट्स स्कूल के चेयरमैन डॉ. अनूप बौरी ने दोनों छात्रों को उनकी असाधारण उपलब्धियों के लिए बधाई दी और उनके प्रशिक्षकों तथा माता-पिता के प्रयासों की सराहना की, जिन्होंने इस पूरे सफ़र में उन्हें भरपूर समर्थन दिया।










728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *