डेली संवाद, हरियाणा। Holidays Cancel: पुलिस मुलाजिमों को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि राज्य सरकार ने सभी पुलिस मुलाजिमों की छुट्टियां रद्द कर दी है।
11 जुलाई से काबड़ यात्रा शुरू
बता दे कि सावन के पहले दिन से यानी 11 जुलाई 2025 से काबड़ यात्रा (Kanwar Yatra) शुरू हो जाएगी। इसी के चलते हरियाणा (Haryana) में अलर्ट (Alert) जारी किया गया है। वहीं नायब सिंह (Nayab Singh Saini) की सरकार ने सभी पुलिसकर्मियों की छुट्टियां रद्द कर दी है।
यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम
हाल ही में हुई एक हाईलेवल मीटिंग में हरियाणा के मुख्यमंत्री नायब सिंह सैनी (Nayab Singh Saini) ने सभी वरिष्ठ अधिकारियों को स्पष्ट निर्देश दिए कि कांवड़ यात्रा (Kanwar Yatra) के दौरान श्रद्धालुओं को किसी प्रकार की असुविधा न हो, इसके लिए व्यापक इंतजाम किया जाना चाहिए।
भारी संख्या में महिला श्रद्धालुओं की भी भागीदारी
आपको बता दे कि यह यात्रा 11 जुलाई 2025 से प्रारंभ होगी, जिसमें लाखों श्रद्धालु हरिद्वार से गंगाजल लाकर पैदल अथवा वाहनों के माध्यम से अपने निवास स्थानों पर जलाभिषेक के लिए जाएंगे। यात्रा में बड़ी संख्या में महिला श्रद्धालुओं की भी भागीदारी रहेगी।