डेली संवाद, बठिंडा। Punjab News: पंजाब (Punjab) में दिन व दिन निहंगों की गुंडागर्दी बढ़ती जा रही है। आए दिन पंजाब में निहंगों द्वारा सरेआम गुंडागर्दी के मामले सामने आ रहे है।
निहंग ने युवक पर तलवार से किया हमला
ऐसा ही एक मामला सामने आ रहा है। खबर है कि पंजाब के जिला बठिंडा (Bathinda) में एक निहंग द्वारा एक युवक पर हमला किया गया है। बताया जा रहा है कि आरोपी निहंग ने युवक पर तलवार से हमला कर उसका हाथ काट दिया है।
यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम
आरोपी निहंग की पहचान कालू सिंह के रूप में हुई है जोकि घटना के बाद फरार हो गया है। घायल युवक को ईलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है यहां उसका ईलाज किया जा रहा है। वहीं पीड़ित की पहचान अस्पताल की ओपीडी में कंप्यूटर ऑपरेटर गुरसेवक सिंह के रूप में हुई है।
अस्पताल में किया हमला
पुलिस ने जानकारी देते हुए बताया कि गुरसेवक सिंह ओपीडी में पर्ची काट रहा था तो तभी एक कालू सिंह आया और उसने अस्पताल में दिखाने के लिए पर्ची कटवाई और उसके पैसे दे दिए। इसके बाद निहंग ने फिर से नशा मुक्ति केंद्र में अपने आप को दिखाने के लिए ऑपरेटर को पर्ची काटने के लिए कहा था।
वहीं जब ऑपरेटर ने निहंग से दोबारा पर्ची के पैसे मांगे तो निहंग ने पैसे देने से मना कर दिया। इसके बाद उसने अपनी कृपाण से ऑपरेटर गुरसेवक सिंह के सिर पर हमला कर दिया और तभी युवक ने अपने बचाव के लिए हाथ आगे किया तो उसका हाथ कट गया।
पुलिस ने शुरू की तलाश
जिसके बाद उसको ईलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। घटना के बाद आरोपी निहंग मौके से फरार हो गया है। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई है पुलिस ने सीसीटीवी फुटेज को कब्जे में लेकर आरोपी की तलाश शुरू कर दी है।