Punjab News: पंजाब में बदमाशों ने डाक्टर को मारी गोली, इलाके में फैली दहशत

Daily Samvad
2 Min Read
Firing In Punjab

डेली संवाद, मोगा। Punjab News: Moga Doctor Shot Clinic Two Gunman News Update- पंजाब में एक क्लीनिक में घुसकर एक डाक्टर को गोली मारी गई है। डाक्टर को दो गोली मारी गई, जिससे उसकी हालत गंभीर है। डाक्टर को गोली मारकर हमलावर फरार हो गए। इसके बाद इलाके में सनसनी फैल गई।

मरीज बनकर क्लीनिक में घुसे

जानकारी के मुताबिक पंजाब (Punjab) के मोगा (Moga) में एक डॉक्टर को दो गोली मारी गई है। घटना कोट इस्से खा मेन चौक की है। जहां आज क्लीनिक में डॉक्टर पर जानलेवा हमला हुआ है। डॉक्टर अनिलजीत सिंह कबोज मरीजों का इलाज कर रहे थे। इसी दौरान दो युवक मरीज बनकर क्लीनिक में घुसे।

Moga Doctor Shot Clinic
Moga Doctor Shot Clinic

यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम

डॉक्टर जब टीका लगाने लगे, तभी बदमाशों ने उन पर दो गोलियां चला दीं। गोलियां लगते ही डॉक्टर जमीन पर गिर पड़े। घटना के समय क्लीनिक में डॉक्टर का बेटा और ड्राइवर मौजूद थे। दोनों ने तुरंत डॉक्टर को अस्पताल पहुंचाया।

डॉक्टर को पहले गैंगस्टरों से धमकी मिली थी

सूत्रों के अनुसार, डॉक्टर को पहले गैंगस्टरों से धमकी मिली थी। गोलियों की आवाज से आसपास के इलाके में दहशत फैल गई। स्थानीय लोगों में डर का माहौल है। पुलिस मौके पर पहुंचकर मामले की जांच कर रही है। फिलहाल दोनों हमलावर फरार हैं और डॉक्टर की स्थिति नाजुक बनी हुई है।











728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *