डेली संवाद, चंडीगढ़। Punjab Weather: पंजाब में मानसून (Monsoon in Punjab) पूरी तरह एक्टिव है। मौसम विभाग ने आज पंजाब के 11 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया है। मौसम विभाग के अनुसार बीते दिनों हुई बारिश के बाद तापमान में गिरावट जारी है। अधिकतम तापमान में भी 1 डिग्री की कमी देखने को मिली है।
पंजाब के शहरों का तापमान
मौसम विज्ञान केंद्र (IMD) के अनुसार राज्य में अधिकतम तापमान सामान्य बना हुआ है। वहीं, बीते दिन अधिकतम तापमान 38.6 डिग्री बठिंडा (Bathinda) में दर्ज किया गया है। इसके अलावा अमृतसर में अधिकतम तापमान 33.7 डिग्री, लुधियाना और पटियाला में 35.4 डिग्री दर्ज किया गया है।
इसी तरह फरीदकोट में 34.5 डिग्री और जालंधर में 34.7 डिग्री दर्ज किया गया है। वहीं, गुरुवार सुबह से लेकर दोपहर तक अमृतसर, जालंधर, लुधियाना, होशियारपुर और मोहाली में हल्की बारिश भी दर्ज की गई।
इन जिलों में आज यलो अलर्ट
पंजाब में आज 11 जिलों में बारिश को लेकर यलो अलर्ट जारी किया गया है। जिस अनुसार आज पठानकोट, गुरदासपुर, अमृतसर, कपूरथला, होशियारपुर, जालंधर, नवांशहर, रूपनगर, मोहाली, फतेहगढ़ साहिब और पटियाला में मध्यम बारिश होने की संभावना है। आने वाले 6 दिनों तक पंजाब में बारिश के आसार बने हुए हैं।
6 जुलाई को राज्य में ओरेंज अलर्ट
मौसम विभाग का अनुमान है कि 6 और 7 जुलाई को पंजाब के अधिकांश इलाकों में हल्की से मध्यम बारिश होगी। जबकि 8 और 9 जुलाई को भी कई स्थानों पर इसी तरह की वर्षा जारी रह सकती है।
यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम
विभाग ने पंजाब के उत्तरी और पूर्वी हिस्सों में भारी वर्षा की चेतावनी दी है, जिसमें 7 सेमी या उससे अधिक बारिश हो सकती है। वहीं कुछ इलाकों में बहुत भारी वर्षा यानी 12 सेमी या उससे अधिक की संभावना जताई गई है।
इन जिलों में भारी बारिश
जिन जिलों में ज्यादा प्रभाव पड़ सकता है, उनमें अमृतसर, होशियारपुर, जालंधर, कपूरथला, नवांशहर, फतेहगढ़ साहिब, एसएएस नगर (मोहाली) और रूपनगर शामिल हैं।
ये जिले अधिक बारिश और संभावित जलभराव की दृष्टि से संवेदनशील माने जा रहे हैं। विभाग ने स्थानीय प्रशासन और आम लोगों को सतर्क रहने की सलाह दी है ताकि भारी बारिश के दौरान किसी भी संभावित नुकसान से बचा जा सके।