Weather Update: उत्तराखंड में लैंडस्लाइड से केदारनाथ और बद्रीनाथ यात्रा मार्ग बंद, हिमाचल में फिर फटे बादल

Daily Samvad
4 Min Read
Uttarakhand Flood News Update

डेली संवाद, नई दिल्ली/चंडीगढ़। Weather Update: मानसून की मूसलाधार बारिश ने देश के कई राज्यों में भारी तबाही मचा रखी है। पहड़ा इलाकों में लैंड स्लाइड (Landslide) और बादल फटने से कईयों की मौत हो गई है, जबकि मैदानी इलाके अब बाढ़ की चपेट में है। एसे में राहत और बचाव कार्य तेजी के साथ चल रहे हैं।

उत्तराखंड (Uttarakhand) में भारी बारिश के चलते रुद्रप्रयाग (Rudraprayag) में अलकनंदा (Alaknanda) उफान पर है। इसके किनारे बने घर डूब गए हैं। वहीं, केदारनाथ (Kedarnath) यात्रा के पड़ाव गौरीकुंड (Gaurikund) में लैंडस्लाइड के बाद रूट ब्लॉक हो गया है। बद्रीनाथ (Badrinath) हाईवे पर नंदप्रयाग और भनेरपानी के पास लैंडस्लाइड से रास्ता बंद हो गया है।

Uttarakhand Flood News
Uttarakhand Flood News

बद्रीनाथ हाईवे पर मलाब, यात्रा रुकी

बद्रीनाथ हाईवे पर नंदप्रयाग और भनेरपानी के पास पहाड़ी से मलबा गिरने के कारण रास्ता बंद हो गया है। प्रशासन ने यात्रियों से अपील की है कि वे सुरक्षित स्थानों पर रुके रहें और जब तक रास्ता पूरी तरह साफ न हो जाए, यात्रा न करें। मलबा हटाने का काम जारी है।

हिमाचल मरने वालों का आंकड़ा 14 पहुंचा

हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh)में बादल फटने से भारी तबाही मची है। मंडी में बादल फटने और अचानक आई बाढ़ से की घटनाओं में मरने वालों की संख्या 14 हो गई है। 31 लापता लोगों की तलाश जारी है। जिले के थुनाग उपखंड के रोडे में एक और शव मिला, जिसकी अभी तक पहचान नहीं हो पाई है।

Uttarakhand Landslide News
Uttarakhand Landslide News
यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम

हिमाचल प्रदेश में तेज बारिश और लैंडस्लाइड से अब तक 37 लोगों की जान जा चुकी है और करीब ₹400 करोड़ की संपत्ति का नुकसान हुआ है। सबसे ज्यादा असर मंडी जिले में पड़ा है, जहां कई सड़कें बंद हैं और जरूरी सेवाएं ठप हो गई हैं।

पंजाब में अलर्ट जारी

पंजाब (Punjab) में आज 11 जिलों में बारिश का अलर्ट जारी किया गया है। इस दौरान तेज हवाओं के साथ बिजली गिरने का भी अलर्ट है। वहीं, बीते 3 दिनों में राज्य में सामान्य से 198 फीसदी अधिक बारिश रिकॉर्ड की गई है। इन तीन दिनों में आमतौर पर 15 मिमी बारिश होने का अनुमान रहता है, जबकि अभी तक 3 जुलाई तक 44.7 मिमी बारिश रिकॉर्ड की गई है।

Monsoon Weather Alert
Monsoon Weather Alert

बारिश का स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव

मध्य प्रदेश (Madhya Pradesh) में बारिश का स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव है। इस वजह से कई जिलों में बाढ़ जैसे हालात हैं। राजस्थान के जालोर में गुरुवार को राज्य की सबसे ज्यादा 136mm बरसात दर्ज की गई। भीलवाड़ा में घरों में बारिश का पानी घुस गया, मौके पर पहुंचे भाजपा नेता को भीड़ ने पीट दिया।

ओडिशा में भी बारिश का स्ट्रॉन्ग सिस्टम एक्टिव है। बालासोर जिले में बाढ़ से हालात गंभीर बने हुए हैं। यहां सुबर्णरेखा नदी में आई बाढ़ के कारण 35 गांव अभी भी पानी में डूबे हुए हैं और बाकी इलाकों से कटे हुए हैं।

मौसम विभाग का कहना है कि मानसून इस वक्त पूरी तरह एक्टिव मोड में है। इसलिए महाराष्ट्र-राजस्थान समेत 13 राज्यों में भारी बारिश की चेतावनी जारी की गई है।











728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *