Sukhbir Badal: अकाली दल के प्रधान सुखबीर बादल के खिलाफ बड़ी कार्रवाई, पढ़ें पूरी खबर

Muskan Dogra
2 Min Read
Sukhbir Badal Akali Dal Badal

डेली संवाद, अमृतसर। Sukhbir Badal: शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि सुखबीर सिंह बादल (Sukhbir Singh Badal) को एक बार फिर तनखैया घोषित किया गया है।

धार्मिक सजा सुनाई

तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब (Patna Sahib) ने उन्हें धार्मिक सजा सुनाई है। मिली जानकारी के मुताबिक उन्हें 2 बार अपना स्पष्टीकरण देने के लिए तलब किया गया था, लेकिन वह वहां नहीं गए। इसके बाद ये फैसला सुनाया गया।

sukhbir-singhh-badal
sukhbir-singhh-badal

यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम

तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब के आदेश के मुताबिक सुखबीर बादल (Sukhbir Badal) ने तख्त की प्रबंधक समिति के अधिकारों में दखल दिया। 9 और 10 मई 2023 को समिति की बैठकों में लिए गए निर्णयों को खुली चुनौती दी।

golden temple
golden temple

दो बार दिए मौके

पंज प्यारे सिंह साहिबों की जांच में स्पष्ट हुआ है कि इस साजिश में सुखबीर बादल की भी अहम भूमिका रही। 21 मई और 1 जून को सुखबीर बादल को अपना पक्ष रखने के लिए मौके दिए, लेकिन दोनों दिन वे तख्त के समक्ष पेश नहीं हुए।











728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *