डेली संवाद, अमृतसर। Sukhbir Badal: शिरोमणि अकाली दल के प्रधान सुखबीर सिंह बादल को लेकर बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि सुखबीर सिंह बादल (Sukhbir Singh Badal) को एक बार फिर तनखैया घोषित किया गया है।
धार्मिक सजा सुनाई
तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब (Patna Sahib) ने उन्हें धार्मिक सजा सुनाई है। मिली जानकारी के मुताबिक उन्हें 2 बार अपना स्पष्टीकरण देने के लिए तलब किया गया था, लेकिन वह वहां नहीं गए। इसके बाद ये फैसला सुनाया गया।
यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम
तख्त श्री हरिमंदिर जी पटना साहिब के आदेश के मुताबिक सुखबीर बादल (Sukhbir Badal) ने तख्त की प्रबंधक समिति के अधिकारों में दखल दिया। 9 और 10 मई 2023 को समिति की बैठकों में लिए गए निर्णयों को खुली चुनौती दी।
दो बार दिए मौके
पंज प्यारे सिंह साहिबों की जांच में स्पष्ट हुआ है कि इस साजिश में सुखबीर बादल की भी अहम भूमिका रही। 21 मई और 1 जून को सुखबीर बादल को अपना पक्ष रखने के लिए मौके दिए, लेकिन दोनों दिन वे तख्त के समक्ष पेश नहीं हुए।