डेली संवाद, पंजाब। Punjab News: पंजाब (Punjab) में सरकारी बसों में सफर करने वाले लोगों के लिए बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि पंजाब (Punjab) में एक बार फिर बसों के पहिए थमने वाले है।
9 मई से चक्का जाम करने का ऐलान
मिली जानकारी के मुताबिक पंजाब रोडवेज (Punjab Roadways), पनबस (PUNBUS) और पीआरटीसी (PRTC) के कच्चे मुलाजिमों (Contract Workers) ने 9 मई से चक्का जाम करने का ऐलान किया है। जिसके कारण बसों में सफर करने वाले लोगों को मुश्किलों का सामना करना पड़ सकता है।
यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम
वहीं यूनियन नेताओं ने कहा कि सरकार और विभाग ने मांगें मानने के बाद भी लागू नहीं कीं। इसके चलते अब 10 जुलाई को मुख्यमंत्री (Bhagwant Mann) की कोठी के बाहर पक्का धरना दिया जाएगा।
सीएम की कोठी के बाहर दिया जाएगा धरना
इसके साथ ही यूनियन ने कहा कि 9 मई तक हल नहीं निकला, तो 9, 10 और 11 जुलाई को तीन दिन की हड़ताल होगी। 10 जुलाई को मुख्यमंत्री की कोठी के बाहर धरना दिया जाएगा। अगर फिर भी मांगें नहीं मानी गईं, तो अनिश्चितकालीन हड़ताल की जाएगी।