डेली संवाद, नई दिल्ली/पटना। Bihar Crime News: राज्य के प्रमुख उद्योगपति की सिर में गोली मारकर हत्या कर दी गई। मशहूर बिजनेसमैन की हत्या की खबर सुनकर पूरे राज्य में सनसनी फैल गई। कारोबारियों ने इस हत्याकांड का कड़ा विरोध किया है। कारोबारियों ने कानून व्यवस्था पर सवाल किया है।
यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम
जानकारी के मुताबिक बिहार (Bihar) की राजधानी पटना (Patna) में प्रमुख उद्योगपति गोपाल खेमका (Gopal Khemka) की हत्या कर दी गई है। यह घटना गांधी मैदान थाना क्षेत्र के रामगुलाम चौक के पास की है। उन्हें आनन-फानन में मेडिवर्सल अस्पताल ले जाया गया, जहां चिकित्सकों ने उन्हें मृत घोषित कर दिया। थाना पुलिस के साथ ही सभी वरीय अधिकारी मौके पर पहुंच गए।
सिर से सटा कर मारी गोली
प्रत्यक्षदर्शियों के अनुसार गोपाल खेमका अपनी गाड़ी से गांधी मैदान राम गुलाम चौक स्थित घर के समीप उतर रहे थे। तभी बाइक सवार अपराधियों ने उन्हें सिर में सटाकर गोली मार दी। वे रामगुलाम चौक के समीप कटारका निवास के चौथी मंजिल पर रहते थे। उनका पेट्रोल पंप से लेकर फैक्ट्री और अस्पताल का बिजनेस है।
हत्याकांड की घटना के बाद परिवार के लोग गुस्से में हैं। आरोप लगाया जा रहा कि घटना के काफी देर बाद पुलिस अस्पताल पहुंची। आपको बता दें कि इससे पहले वर्ष 2018 में इनके बेटे गुंजन खेमका की हाजीपुर इंडस्ट्रियल एरिया में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी।
गोपाल खेमका राज्य के बड़े व्यवसायी
जानकारी के अनुसार, गोपाल खेमका बांकीपुर क्लब से घर लौटे थे। वह गाड़ी से उतरे ही थे कि अपराधियों ने गोली मार कर हत्या कर दी। गोपाल खेमका राज्य के बड़े व्यवसायी थे। गोपाल खेमका के पास एमबीबीएस की डिग्री भी थी। वे बांकीपुर क्लब के पूर्व सचिव थे, अभी सदस्य थे।
घटना के बाद एसएसपी, सिटी एसपी, सांसद पप्पू यादव व अन्य उनके घर पहुंचे। छोटे भाई शंकर खेमका का आरोप है कि 300 सौ मीटर की दूरी पर थाना है। इसके बाद भी पुलिस को पहुंचने में डेढ़ घंटे लग गए।
2018 में बेटे की हुई थी हत्या
वर्ष 2018 में गोपाल खेमका के बेटे गुंजन खेमका की हत्या कर दी गई थी। पुलिस ने उस मामले में मस्तु सिंह नामक अपराधी को गिरफ्तार किया था। जेल से निकलने के बाद उसकी हत्या कर दी गई थी। अभी तक इसकी जांच चल रही है।