Haryana News: सरकार का बड़ा फैसला, 27 अफसर प्रमोट होकर बनेंगे IAS, पढ़ें अफसरों के नाम

Daily Samvad
2 Min Read
IAS Officers News

डेली संवाद, चंडीगढ़। Haryana HCS Officers IAS Promotion UPSC: अधिकारियों को पदोन्नित को लेकर सरकार ने बड़ा फैसला लिया है। संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने 27 HCS अफसरों को IAS नियुक्त करने की पात्रता देखने के लिए आगामी 14 जुलाई को डीपीसी की मीटिंग बुलाई है। हरियाणा सरकार ने वर्ष 2002, 2003 और 2004 बैच के एचसीएस अफसरों को खाली पदों पर IAS चयनित करने के लिए डीपीसी की मीटिंग बुलाने के लिए आग्रह पत्र भेजा था।

यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम

जानकारी के मुताबिक यह मामला लंबे समय से लटक रहा है। अब 14 जुलाई की बैठक में संघ लोक सेवा आयोग (UPSC) ने फैसला करना है कि 2003 और 2004 के एचसीएस अफसरों (HCS Officers) के साथ 2002 बैच के एचसीएस अफसरों को आईएएस (IAS) में पदोन्नत करना है या नहीं।

ये अफसर बनेंगे IAS

हालांकि हरियाणा (Haryana) सरकार ने तीनों बैच के अफसरों को आईएएस के लिए पात्र माना हुआ है और तीनों बैच के 27 अफसरों को आईएएस चयनित करने की सिफारिश की हुई है। वर्ष 2002 बैच के कुछ एचसीएस अफसरों के बारे में हरियाणा एंटी करप्शन ब्यूरो ने हिसार अदालत में आरोप पत्र दायर किया हुआ है, मगर अभी तक आरोप तय नहीं हुए है।

Nayab Singh Saini CM Haryana
Nayab Singh Saini CM Haryana

AG ने दे रखी रिपोर्ट

हाईकोर्ट में लंबित मामले के चलते हाईकोर्ट ने निचली अदालत को अगली सुनवाई की तारीख तक सुनवाई न करने के लिए कहा हुआ है। हरियाणा के तत्कालीन एडवोकेट जनरल (AG) बलदेव राज महाजन और मौजूदा एडवोकेट जनरल प्रविंद्र चौहान ने 2002 बैच के एचसीएस अफसरों को आईएएस बनाने के लिए कानूनी राय देकर कहा हुआ है कि इन्हें प्रमोट करने में कोई कानूनी दिक्कत नहीं है।










728
Share This Article
Leave a Comment

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *