डेली संवाद, हिमाचल प्रदेश। Himachal Weather Update: हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) में लगातार हो रही भरी बारिश ने काफी तबाही मचाई है जिसमें 20 जून से अब तक राज्य में कुल 72 लोगों की मौत हो गई है और 37 लोग अभी भी लापता बताए जा रहे है।
24 घंटे तक फ्लैश फ्लड का अलर्ट जारी
इस बात की जानकारी अधिकारियों ने शनिवार को दी है इसके साथ ही बताया कि भारी बारिश के चलते 260 से अधिक सड़कें बंद हैं, जिनमें से 176 अवरुद्ध सड़कें अकेले मंडी जिले में हैं। हिमाचल प्रदेश (Himachal Pradesh) के 4 जिलों में अगले 24 घंटे तक फ्लैश फ्लड का अलर्ट जारी किया गया है।
यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम
बता दे कि यह चेतावनी चंबा, कांगड़ा, मंडी और सिरमौर जिला को दिया गया है। मौसम विभाग (IMD) ने लोगों को भूस्खलन, अचानक बाढ़ आने, जलभराव होने और कमजोर ढांचों, फसलों एवं आवश्यक सेवाओं को नुकसान पहुंचने की आशंका के प्रति सतर्क किया है।
संवेदनशील इलाकों में ना जाने की सलाह
साथ ही नदी-नालों से दूर रहने और संवेदनशील इलाकों में न जाने की सलाह दी है। राज्य आपातकालीन परिचालन केंद्र (एसईओसी) के अनुसार, अब तक लगभग 541 करोड़ रुपए के नुकसान का अनुमान लगाया गया है। SEOC के मुताबिक, बारिश के कारण करीब 300 ट्रांसफॉर्मर और 281 पेयजल योजनाएं भी प्रभावित हुई हैं।
हिमाचल प्रदेश के मुख्यमंत्री सुखविंदर सिंह सुक्खू ने कहा कि सरकार रेड अलर्ट के चलते पूरी तरह से से सतर्क है और पूरी तैयारी है। उन्होंने कहा कि मंडी के प्रभावित क्षेत्र में राहत और बचाव कार्य तेजी से चल रहा है। उपमुख्यमंत्री मुकेश अग्निहोत्री प्रभावित क्षेत्र का दौरा कर रहे है।