डेली संवाद, फरीदाबाद। Accident News: इस समय की बड़ी खबर सामने आ रही है। खबर है कि स्कूली बच्चों से भरे ऑटो से साथ भयानक हादसा हो गया है जिसमें कई बच्चे घायल हो गए है।
ऑटो को कार ने मारी टक्कर
मिली जानकारी के मुताबिक हरियाणा (Haryana) के फरीदाबाद (Faridabad) में एक कार ने स्कूली बच्चों को लेकर जा रहे ऑटो में टक्कर मार दी। घटना में तीन बच्चों को चोट आई है। बताया जा रहा है कि कार सवार नशे की हालत में था।
यह भी पढ़ें: जालंधर में हो रही GST बोगस बिलिंग, CA की गिरफ्तारी के बाद हरकत में CGST टीम
वहीं कार ड्राइवर मौके से फरार हो गया है। घायल बच्चों को ईलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है। जानकारी अनुसार ऑटो चालक लक्ष्मण शर्मा स्कूली बच्चों को लेकर स्कूल जा रहा था। तभी एक कार ने ऑटो को टक्कर मार दी।
वहीं टक्कर के बाद ऑटो पलट गया। बताया जा रहा है कि ऑटो में कुल 6 बच्चे सवार थे। वहीं घटना की जानकारी मिलते ही मौके पर पुलिस पहुंच गई है। पुलिस ने मामले की जांच शुरू करते हुए कार चालक की तलाश करनी शुरू कर दी है।